पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और घर से बेदखल किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी बनाकर महुआ विधानसभा सीट से   बिहार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेटे को लेकर भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा कि 'घर से भले निकाल दिया गया हो, लेकिन बेटा दिल से नहीं निकला।'   
   
   
दिल से थोड़ी निकला है बेटा: राबड़ी देवी
एक निजी चैनल से बातचीत में राबड़ी देवी से सवाल किया गया कि दोनों बेटे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, घर में मतभेद की स्थिति है – इस पर क्या कहेंगी? जवाब में राबड़ी देवी बोलीं, 'मां के दिल से बेटा कभी नहीं निकलता। पार्टी या घर से निकाल दिया गया है, लेकिन दिल से नहीं। वो ठीक है, लड़ रहा है। मेरा उसे भी आशीर्वाद है।'
     
तेज प्रताप के प्रचार में नहीं जाएंगी राबड़ी देवी
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे तेज प्रताप के प्रचार में जाएंगी, राबड़ी देवी ने कहा, 'नहीं, प्रचार करने नहीं जाऊंगी, लेकिन मन में है, दिल में है वो। वो अपना अलग लड़ रहा है, उसको हक है बिहार घूमने का। वो अपने पैर पर खड़ा हो रहा है, उसे जीतने की शुभकामनाएं देती हूं।'
   
बहन रोहिणी आचार्य ने भी दी जीत की कामना
इससे पहले रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी और तेज प्रताप की बहन ने भी अपने भाई को जीत की शुभकामनाएं दी थीं। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा- 'वह भी मेरा भाई है। बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। भाई हमेशा खुश रहे, यही चाहती हूं।'
दिल से थोड़ी निकला है बेटा: राबड़ी देवी
एक निजी चैनल से बातचीत में राबड़ी देवी से सवाल किया गया कि दोनों बेटे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, घर में मतभेद की स्थिति है – इस पर क्या कहेंगी? जवाब में राबड़ी देवी बोलीं, 'मां के दिल से बेटा कभी नहीं निकलता। पार्टी या घर से निकाल दिया गया है, लेकिन दिल से नहीं। वो ठीक है, लड़ रहा है। मेरा उसे भी आशीर्वाद है।'
तेज प्रताप के प्रचार में नहीं जाएंगी राबड़ी देवी
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे तेज प्रताप के प्रचार में जाएंगी, राबड़ी देवी ने कहा, 'नहीं, प्रचार करने नहीं जाऊंगी, लेकिन मन में है, दिल में है वो। वो अपना अलग लड़ रहा है, उसको हक है बिहार घूमने का। वो अपने पैर पर खड़ा हो रहा है, उसे जीतने की शुभकामनाएं देती हूं।'
बहन रोहिणी आचार्य ने भी दी जीत की कामना
इससे पहले रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी और तेज प्रताप की बहन ने भी अपने भाई को जीत की शुभकामनाएं दी थीं। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा- 'वह भी मेरा भाई है। बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। भाई हमेशा खुश रहे, यही चाहती हूं।'
You may also like

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा




