नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 391 था। यह 10 बजे तक यही रहा। बिगड़ते हालातों के बीच कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सब-कमिटी ने रविवार को स्थिति का आंकलन किया। इसमें तय किया गया कि पूर्वानुमान को देखते हुए अभी GRAP-3 को लागू करने की जरूरत नहीं है।
राजधानी में इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई रविवार को 370 रहा। फरीदाबाद का 214, गाजियाबाद का 345, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 238 और नोएडा का 366 रहा। दिल्ली में शाम छह बजे तीन जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। वहीं, 14 जगहों पर यह 380 से 400 के बीच रहा। बवाना में एक्यूआई 410 तक पहुंच गया।
अभी GRAP-3 की जरूरत नहीं
प्रदूषण के बढे. स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम की सब-कमिटी ने शाम के समय रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएक्यूएम ने कहा कि प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है। इन हालातों में GRAP-3 लगाने की जरूरत नहीं है।
10 दिन बेहद खराब रहेगी हवा
अगले दस दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। 10 से 12 नवंबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्थिति में रह सकता है। रविवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटे के आसपास रही।
राजधानी में इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई रविवार को 370 रहा। फरीदाबाद का 214, गाजियाबाद का 345, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 238 और नोएडा का 366 रहा। दिल्ली में शाम छह बजे तीन जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। वहीं, 14 जगहों पर यह 380 से 400 के बीच रहा। बवाना में एक्यूआई 410 तक पहुंच गया।
अभी GRAP-3 की जरूरत नहीं
प्रदूषण के बढे. स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम की सब-कमिटी ने शाम के समय रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएक्यूएम ने कहा कि प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है। इन हालातों में GRAP-3 लगाने की जरूरत नहीं है।
10 दिन बेहद खराब रहेगी हवा
अगले दस दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। 10 से 12 नवंबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्थिति में रह सकता है। रविवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटे के आसपास रही।
You may also like

कल बंद रहेगी चांदनी चौक मार्केट, लाल किले के पास धमाके से दहशत में दिल्ली

दिल्ली धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई, नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी

11 नवंबर को बन रहा है महा-शुभ योग! इन 5 राशियों को मिलेगा बजरंगबली और शनिदेव का डबल आशीर्वाद

विंध्य को मिली 'विकास की उड़ान': रीवा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू, अब सिर्फ दो घंटे में राजधानी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बूस्टर डोज़

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, सेक्टर-18 से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सघन चेकिंग




