गाजियबाद: इंदिरापुरम के शक्ति खंड तीन स्थित एक होटल में तीन दिन से ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बुधवार को होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। वह सेक्टर-53 स्थित नोएडा के पीजी में रहता था और सेक्टर-63 नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह दो नवंबर से होटल में ठहरा हुआ था। उसके चाचा ने एक युवती पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस कमरे से मिले युवक के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को एक लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती थी, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेडिंग में वह काफी रुपये हार चुका था। ऐसे में उसने कई ऑनलाइन कंपनियों से लोन भी ले रखा था। लोन चुकाने के लिए कंपनियां दबाव बना रही थी।
पहले कमरा नंबर 205 में रुका, फिर 203 में हुआ शिफ्ट
दो नवंबर को उसने होटल का कमरा नंबर 205 बुक किया था। चार तारीख को उसने 203 नंबर में शिफ्ट कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में शराब की चार-पांच बोतले रखी हुई थी, जबकि 203 में एक ही बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बुआ के लड़के से बातचीत में पता चला है कि वह रोजाना शराब पीने का आदी था।
तीन घंटे के लिए होटल के रूम में आई थी दोस्त
पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि तीन नवंबर को युवक से मिलने के लिए एक लड़की आई थी, जो युवक की दोस्त है और उसी के साथ काम भी करती थी। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को भी थी। करीब तीन घंटे रुकने के बाद देर शाम को लड़की चली गई। लड़की नोएडा के सेक्टर-51 में रहती है। बताया जा रहा है कि लड़की भी उसे शराब और ट्रेडिंग के लिए मना करती थी।
युवक की पहचान
युवक की पहचान सेक्टर एक रक्षा पुरम मेरठ के रहने वाले 27 वर्षीय रजत प्रताप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रजत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस कमरे से मिले युवक के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को एक लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती थी, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेडिंग में वह काफी रुपये हार चुका था। ऐसे में उसने कई ऑनलाइन कंपनियों से लोन भी ले रखा था। लोन चुकाने के लिए कंपनियां दबाव बना रही थी।
पहले कमरा नंबर 205 में रुका, फिर 203 में हुआ शिफ्ट
दो नवंबर को उसने होटल का कमरा नंबर 205 बुक किया था। चार तारीख को उसने 203 नंबर में शिफ्ट कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो कमरों की तलाशी ली, तो 205 नंबर कमरे में शराब की चार-पांच बोतले रखी हुई थी, जबकि 203 में एक ही बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बुआ के लड़के से बातचीत में पता चला है कि वह रोजाना शराब पीने का आदी था।
तीन घंटे के लिए होटल के रूम में आई थी दोस्त
पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि तीन नवंबर को युवक से मिलने के लिए एक लड़की आई थी, जो युवक की दोस्त है और उसी के साथ काम भी करती थी। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को भी थी। करीब तीन घंटे रुकने के बाद देर शाम को लड़की चली गई। लड़की नोएडा के सेक्टर-51 में रहती है। बताया जा रहा है कि लड़की भी उसे शराब और ट्रेडिंग के लिए मना करती थी।
युवक की पहचान
युवक की पहचान सेक्टर एक रक्षा पुरम मेरठ के रहने वाले 27 वर्षीय रजत प्रताप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर रजत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
You may also like

लखनऊ की साइबर क्राइम सेल की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार

आप बहुत ग्लो करते हो सर.. हरलीन देओल का सवाल सुन PM मोदी ने पकड़ा माथा, हनुमान जी के टैटू पर भी हुई बात

India Defeated Australia In Fourth T20 : भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी ने किया कमाल

'1800 करोड़ की जमीन 300 करोड़ में बेचना सही नहीं', पुणे की महार वतन भूमि विवाद पर बोले रामदास आठवले

झारखंड: थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों को चढ़ा एचआईवी संक्रमित खून, ज़िम्मेदार कौन?




