Next Story
Newszop

पीएम आवास योजना से हट गई 3 शर्तें, बस 10 बातों से तय होगा लिस्ट में नाम..मिलेंगे 1.20 लाख रुपये

Send Push
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे का काम जारी है। कोई भी ऐसा शख्स जो इस योजना के लिए पात्रता रखता है, वो पीछे न छूटे, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार सर्वे की तारीख को तो आगे बढ़ा ही रही है। साथ ही पात्रता की शर्तों में भी छूट दे रही है। पहले PMAY-G के तहत 13 मापदंड थे, जिन्हें पूरा करने के बाद ही कोई पीएम आवास योजना के लिए फॉर्म भर सकता था। लेकिन सभी जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए इन मापदंडों को कम कर दिया गया है। सामाजिक आर्थिक व जातीय जनगणना 2011 के मापदंडों के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में पात्रता की शर्तें तय की गई हैं। इनमें 10,000 रुपये से ज्यादा महीने की कमाई समेत 13 शर्तें थीं, जिन पर खरा उतरने के बाद ही आपको पीएम आवास के 1.20 लाख (1.30 लाख रुपये पहाड़ी क्षेत्र में) रुपये मिलते थे। लेकिन अब इनमें से तीन शर्तों को कम कर दिया गया है। साथ ही मासिक आय को भी बढ़ा दिया गया है। मतलब अब ज्यादा लोगों के पास पीएम आवास योजना का फायदा उठाने का मौका है। बस जल्‍द से जल्‍द आवास सर्वे का काम कर लीज‍िए। पहले थे ये 13 मापदंड सरकार ने हटा दिए ये पैरामीटर केंद्र सरकार ने हाल ही में मापदंडों में थोड़ी ढील देते हुए मासिक आय की सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है। पहले शर्त थी कि अगर आपके पास टू-व्हीलर या मछली पकड़ने वाली नाव है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे। लेकिन अब अगर आपके पास स्कूटर या बाइक कुछ भी है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। अब पीएम आवास योजना के लिए 10 शर्तें हैं। आवास सर्वे के लिए 15 तक का समय पीएम आवास योजना के आवास सर्वे के लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन सरकार ने इस तारीख को आगे बढ़ाते हुए 15 मई तक कर दिया है ताकि जो लोग छूट गए हैं, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकें।
Loving Newspoint? Download the app now