अगली ख़बर
Newszop

OLA शक्ति पेश, लाइट जाने पर चलाएगा घर का एसी-फ्रिज, 999 रुपये में कराएं बुक

Send Push
What is OLA shakti : ओला इलेक्‍ट्र‍िक के जिस अपकमिंग प्रोडक्‍ट की चर्चा थी, उसे पेश कर दिया गया है। इलेक्‍ट्र‍िक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ने पहली बार एक नॉन वीकल प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है। इसका नाम ओला शक्‍त‍ि (OLA shakti) है। यह रेंजिडेंशल बैटरी एनर्जी सोलर सिस्‍टम (BESS) है। हाल के वक्‍त में इस तरह के उत्‍पादों की संख्‍या बढ़ी है। यह घरों, छोटे बिजनेसेज के लिए फायदेमंद होता है। ओला शक्‍त‍ि को 4 कॉन्‍फ‍िगरेशन में लाया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 29999 रुपये है। इस पोर्टेबल की मदद से लोगों को बिजली का ऑन-डिमांड सॉल्‍यूशन मिलेगा। इसकी मदद से लोग अपने घरों में एसी, फ्र‍िज, इंडक्‍शन, पानी के पंप को चला सकेंगे।



OLA shakti की कीमत ओला शक्ति को 4 कॉन्‍फ‍िगरेशन में इंट्रोडक्‍टरी कीमतों पर पेश किया जाएगा। 1kW / 1.5kWh के ओला शक्‍त‍ि के प्राइस 29,999 रुपये होंगे। 1kW / 3kWh के प्राइस 55,999 रुपये होंगे। 3kW / 5.2kWh के प्राइस 1 लाख 19 हजार 999 रुपये होंगे। 6kW / 9.1kWh के प्राइस 1 लाख 59 हजार 999 रुपये होंगे। ओला शक्ति की बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। 999 रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट या ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स से इसे बुक कराया जा सकता है। इसकी डिल‍िवरी मकर संक्रांति 2026 से शुरू होने वाली है।







OLA shakti के प्रमुख फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए तो ओला शक्‍त‍ि को आप बड़े पावर बैंक की तरह समझ सकते हैं। जिस तरह पावर बैंक से मोबाइल को चार्ज किया जाता है, उसी तरह से OLA shakti के जरिए घर के बड़े इलेक्‍ट्रॉनिक आइटमों को चलाया जा सकता है, अगर लंबे वक्‍त के लिए बिजली चली जाए। दावा है कि यह 120V–290V की वाइड इनपुट वोल्टेज रेंज पर काम करता है। इससे घर के उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचता, जब वोल्‍टेज में उतार-चढ़ाव होता है। यह पूरी तरह से वेदर प्रूफ है। इसमें लगी बैटरियों को IP67 रेटिंग मिली है यानी वो धूल, पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती हैं।



नहीं रहेगी बिजली जाने की टेंशन ओला शक्‍त‍ि का फायदा यह है कि इसे लगाने के बाद आप भूल जाएंगे कि घर में लाइट चली गई है। ऐसे इलाके जहां बिजली की कटौती अधिक है, वहां यह बैटरी एनर्जी सोलर सिस्‍टम काम का साबित हो सकता है। जिस तरह से घरों में इन्‍वर्टर होते हैं, इसे उसी का हाईटेक रूप कहा जा सकता है। इसका चार्जिंग टाइम करीब 2 घंटा बताया जा रहा है, जबकि फुल लोड पर इसे डेढ़ घंटे तक इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि प्रोडक्‍ट के बारे में अभी और डिटेल का इंतजार है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें