अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर 203 रन लगाए। जवाब में गुजरात की टीम ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से उनके खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की। बटलर ने सिर्फ 54 गेंद पर 97 रन की पारी खेली। लेकिन वो विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। बटलर की तगड़ी पारीजोस बटलर ने गुजरात के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। बटलर के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 54 गेदों पर नाबाद 97 रन की पारी आई। इस पारी में बटलर ने 11 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए। मैच में भले ही बटलर की सेंचुरी नहीं लगी, लेकिन वो अपनी टीम को 200 से ज्यादा का टारगेट चेज कराने में कामयाब रहे। यह पहला मौका है जब गुजरात की टीम ने आईपीएल में 200 से ज्यादा का टारगेट चेज किया है। विराट का बड़ा रिकॉर्ड बच गयाअगर आज के मैच में बटलर 97 रन के बजाय शतक लगाते तो वो आईपीएल के एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर लेते। विराट कोहली के आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर बटलर हैं जिन्होंने 7 शतक इस लीग में लगाए हैं। दिल्ली के खिलाफ शतक से बटलर इस लिस्ट में विराट के पास टॉप पर पहुंच जाते। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
- विराट कोहली- 8 शतक
- जोस बटलर- 7 शतक
- क्रिस गेल- 6 शतक
- शुभमन गिल- 4 शतक
- केएल राहुल- 4 शतक
You may also like
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन
काशी को शीघ्र मिलेगा संगीत पाथवे की सौगात : रविंद्र जायसवाल
सिर्फ घोटाला शब्द पर ही तेजस्वी यादव का खुलता है मुंह और बुद्धि : विजय सिन्हा