Next Story
Newszop

नदी के बीचों-बीच खड़े होकर ले रहा था सेल्फी, तेज लहरों से फिसलकर पानी में गिरा शख्स, बाल-बाल बची जिंदगी

Send Push
आजकल लोगों पर सेल्फी का ऐसा जुनून सवार है कि वो अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक जगहों पर तस्वीरें खींचने लगते हैं। हाल ही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जहां Reel बनाने के चक्कर में एक महिला भागीरथी नदी में बह गई थी।

इतने गंभीर हादसों के बावजूद लोग सबक नहीं लेते और बार-बार वही गलतियां दोहराते हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी के बीच एक चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन अपना बैलेंस खो बैठता है और सीधे पानी में गिर जाता है।
सेल्फी का जुनून बना जान पर खतरा image

हाल ही में हिमाचल के कुल्लू की पार्वती घाटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कसोल के पास एक युवक सेल्फी लेने के लिए नदी के बीच एक चट्टान पर जा खड़ा हुआ। पानी बहुत तेज बह रहा था, जिसके चलते शख्स फिसलकर ठंडी नदी में गिर गया।

हालांकि, उसे स्वीमिंग आती थी लेकिन बर्फ जैसा ठंडा पानी और तेज बहाव उसकी ताकत पर भारी पड़ गया। किस्मत से वो एक चट्टान से टकरा कर रुक गया। तभी पास के एक होटल के कर्मचारियों ने उसे देखा और फौरन मदद के लिए पहुंचे। समय रहते शक्स को नदी से बाहर निकाल लिया गया।


देखें हादसे का वायरल वीडियो​हादसे का ये वीडियो @sidhshuk नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर कर मामले की जानकारी देते हुए शख्स की बेवकूफी पर सवाल उठाए हैं। उसने लिखा, 'एक मूर्ख को पार्वती नदी से बचाया जा रहा है। वो नदी किनारे किसी कॉटेज में रह रहा था और सोच रहा था कि वो पार्वती से भी ज्यादा पावरफुल है। मूर्खता का मौसम अब शुरू हो गया है।'
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं​ ​आपको बता दें कि इससे पहले भी उत्‍तरकाशी में मणिकर्णिका घाट से एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें एक महिला तेज बहाव वाली भागीरथी नदी में खड़ी होकर बेटी से रील बनवा रही होती है। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो तेज बहाव में बह जाती है।
Loving Newspoint? Download the app now