Next Story
Newszop

Q4 Results: HDFC और ICICI को मुनाफा, लेकिन YES बैंक ने मार ली बाजी, किसने किया डिविडेंड का ऐलान?

Send Push
नई दिल्ली: शनिवार को देश के टॉप 2 प्राइवेट बैंकों (HDFC और ICICI) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए। दोनों बैंकों को चौथी तिमाही में अच्छा मुनाफा किया है। वहीं एक और प्राइवेट बैंक यस बैंक (YES Bank) ने भी शनिवार को चौथी तिमाही में नतीजे जारी किए। यह बैंक को इस तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से कहीं ज्यादा है। वहीं इस दौरान HDFC और ICICI बैंकों ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। कितना हुआ HDFC बैंक का मुनाफा?HDFC बैंक ने Q4 के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक को पिछले साल के मुकाबले 6.7% ज्यादा मुनाफा हुआ है। एचडीएफसी भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। बैंक ने बताया कि उसका टैक्स चुकाने के बाद का मुनाफा (PAT) 17,616 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 6.7% ज्यादा है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 10.3% बढ़कर 32,070 करोड़ रुपये हो गई।बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इस तिमाही में कुल एसेट्स पर 3.54% रहा। ब्याज कमाने वाले एसेट्स पर यह 3.73% रहा। इनकम टैक्स रिफंड पर मिले 700 करोड़ रुपये के ब्याज को हटा दें तो कोर NIM कुल एसेट्स पर 3.46% और ब्याज कमाने वाले एसेट्स पर 3.65% रहा। इसके अलावा, Q4FY25 में एचडीएफसी बैंक की कुल आय 44,090 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह 47,240 करोड़ रुपये थी। अन्य आय (गैर-ब्याज आय) 12,030 करोड़ रुपये रही। इसमें फीस और कमीशन से 8,530 करोड़ रुपये आए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 7,990 करोड़ रुपये था। डिविडेंड की घोषणाबैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरधारकों को देगी। बैंक ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून तय की है। यानी अगर आप 27 जून तक HDFC बैंक के शेयर खरीदते हैं तो आपको 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। ICICI की कैसी रही स्थिति?ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ICICI बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। बैंक को पिछले साल के मुकाबले इस साल 18% ज्यादा मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा 12,630 करोड़ रुपये रहा। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 11% बढ़ी है। यह 21,193 करोड़ रुपये हो गई है। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो ICICI बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़ा है। टैक्स चुकाने के बाद बैंक को 47,227 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो 1.67% पर आ गया है। मार्च के अंत तक यह आंकड़ा 1.67% था, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.96% और पिछले साल यह 2.16% था। नेट NPA रेश्यो भी घटकर 0.39% हो गया है। कितना मिलेगा डिविडेंड?बैंक ने मुनाफे के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगा। यह डिविडेंड बैंक की आने वाली सालाना जनरल मीटिंग में पास होना जरूरी है। यस बैंक को बंपर मुनाफाYES बैंक ने शनिवार को अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 63.7 प्रतिशत बढ़ा है। इस तिमाही में बैंक को 738.12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 451.9 करोड़ रुपये था। बैंक की कमाई बढ़ने की वजह ब्याज से होने वाली ज्यादा आय है। इसके अलावा, बैंक ने कुछ प्रावधानों में कमी की है। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल आय थोड़ी बढ़कर 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,015.8 करोड़ रुपये था। ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 7,616.1 करोड़ रुपये हो गई है। मार्च 2024 तिमाही में यह 7,447.2 करोड़ रुपये थी। अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी बढ़ी है। यह 1,739.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो पिछले साल 1,568.6 करोड़ रुपये थी। बैंक के फंसे हुए कर्ज (NPA) कम हुए हैं। ग्रॉस NPA घटकर 3,935.6 करोड़ रुपये हो गया है। ग्रॉस NPA अनुपात 1.6 प्रतिशत पर आ गया है, जो पिछले साल 1.7 प्रतिशत था।
Loving Newspoint? Download the app now