अगली ख़बर
Newszop

Hero Super Splendor को मात्र ₹10,000 में ला सकते हैं घर, यहां जानें फाइनैंस डिटेल

Send Push
आप अगर नई हीरो सुपर स्पलेंडर एक्सटेक मोटरसाइकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं और उसकी फाइनैंस डिटेल जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। हम समय-समय पर आपको अलग-अलग मोटरसाइकलों की फाइनैंस डिटेल बताते हैं रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सुपर स्प्लेंडर की फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं। इस शानदार कम्यूटर मोटरसाइकल को आप मात्र 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पेमेंट देकर घर ला सकते हैं और बाकी की कीमत पर लोन करा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा करने पर आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी।


कम्यूटर सेगमेंट में आने वाली हीरो की यह मोटरसाइकल 69 kmpl का शानदार माइलेज देती है और इबसे बड़ी यूएसपी में से एक है। कंपनी ने इसमें 124.7 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7500 rpm पर 10.84 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। मोटरसाइकल का लुक और डिजाइन काफी शानदार है। देखने में यह काफी अच्छी लगती है और चलाने में भी काफी आसान है। गांव से लेकर शहरों तक में इसकी खूब बिक्री होती है।



मोटरसाइकल की कीमत कंपनी की तरफ से Super Splendor XTEC मोटरसाइकल को दो वेरिएंट्स ड्रम और डिस्क में पेश किया जाता है। हम आपको इसके बेस वेरिएंट ड्रम की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे, जिसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 81,998 रुपये है। इस प्राइस में 6,860 रुपये रोड टैक्स (RTO) के लिए और 6,734 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 1,409 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद मोटरसाइकल की ऑन-रोड कीमत 97,001 रुपये हो जाएगी।


हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त आप अगर 10,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस मोटरसाइकल को खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 87,001 रुपयों को बैंक से फाइनैंस कराना होगा। फाइनैंस कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोन कितने समय के लिए लिया जा रहा है और ब्याज की दर कितनी है। मान लेते हैं 87,001 रुपयों पर पांच साल के लिए लोन लिया जाता है और ब्याज की दर 8 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 1,764 रुपये की किस्त बनेगी। इस हिसाब से आप पांच साल में कुल 18,843 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत 1,15,844 रुपये हो जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें