Next Story
Newszop

Bhopal News: मां के प्रेमी की बेटी पर थी बुरी नीयत, रात में अकेला पाकर लूटी इज्जत, ऐसे किया कांड

Send Push
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी ने महिला की बेटी की इज्जत लूट ली। मामला भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके का है। यहां पर एक युवती के साथ उसकी मां के प्रेमी ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपी सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता है। मामला थाने की भनक लगते ही वह फरार हो गया।पुलिस के अनुसार छोला क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती निवास करती है। उसने पहले ही पढ़ाई लिखाई छोड़ दिया है। इस कारण वह घर के काम में हाथ बटाती है और दूसरों के घर में घरेलू कामकाज करती है। जबकि उसकी मां का शिवशक्ति नगर में रहने वाले शिवम सिंह नाम के युवक से चक्कर चल रहा था। बेटी पर रखता था बुरी नजरदोनों के बीच चक्कर इतना चला कि शिवम महिला का प्रेमी बन गया। इस कारण वह अक्सर मां से मिलने घर पर आता रहता था। इस दौरान वह युवती से भी मिल लेता था। घर पर आने वाले शिवम की बेटी पर भी बुरी नजर थी। घर पर अकेला पाकर दरिंदगीयुवती ने बताया कि 13 अप्रैल के दिन वह घर में अकेली थी। इस दौरान शिवम घर आ गया। उसकी प्रेमिका घर में नहीं थी। तभी बेटी को अकेला पाकर आरोपी का जानवर जाग चुका था। हवस की आग में वह इस कदर अंधा हो गया कि उसने डरा धमकाकर युवती के सथ ही दुष्कर्म कर डाला। जब उसकी हवस की आग ठंडी हुई तो उसने युवती को धमकाया। आरोपी ने कहा कि घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। शिकायत में क्यों हुई देरघटना के बाद से युवती डर गई थी। इसके बाद शिवम दोबारा उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा था। परेशान होकर वह थाने में शिकायत करने आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक निजी सुरक्षा एजेंसी में मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। अब पुलिस उसकी गहनता से तलाश कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now