उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। देहरादून में बादल फटने की घटना हुई, जिससे कई दुकानें तबाह हो गई। टपकेश्वर महादेव मंदिर में तमसा नदी का पानी भर गया, वहीं ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई, जिससे वाहन फंस गए और एनडीआरएफ ने लोगों को रेस्क्यू किया। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली और डेंटल कॉलेज के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही, बह गए घर-दुकानें, दो लोग लापतादेहरादून में बादल फटने की घटना, दो लोग लापताVIDEO | Uttarakhand: Cloudbursts at several places in Sahastradhara caused rivers and water streams to swell, leading to a sharp rise in water levels.#Uttarakhand #Cloudburst
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/fFpDIMYJrt
देहरादून जिले में देर रात बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जाने माने टूरिस्ट स्पॉट सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण रात में बादल फटने की घटना हुई। जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं, जबकि दो-3 लोगों के लापता होने की खबर है जिनकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक देहरादून के एक मुख्य बाजार में बादल फटने के बाद काफी मलबा नीचे आ गया था, उसी वजह से कई होटलों को भारी ऋति पहुंची और दो से तीन लोग लापता हो गए। एक मार्केट में तो सात से आठ दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इस बादल फटने की वजह से 100 के करीब लोग फंस भी गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
दरकता सिंद्रवाणी गांव! अगले महीने उत्मा के बेटे की शादी, सपनों संग टूट रही लोगों की उम्मीदें, सरकार से सवाल- देरी क्यों?टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भरा, तमसा नदी उफान पर#WATCH | Uttarakhand: A local resident says, "Since yesterday morning, it has been raining; however, the main damage happened at around 10 pm when two cloud bursts occurred... All the roads have been damaged, and the village has suffered a lot of damage. There is information that… https://t.co/vPpJ3eMvgE pic.twitter.com/RvV8dqtRhh
— ANI (@ANI) September 16, 2025
उधर, भारी बारिश से देहरादून के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टपकेश्वर महादेव मंदिर भी इस बार प्रकृति के कहर से नहीं बच पाया। मंदिर परिसर में तमसा नदी का पानी भर गया, जिससे मंदिर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया। श्रद्धालुओं को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मंदिर में आने-जाने वाले मार्ग भी जलभराव के कारण बाधित हो गए हैं। टपकेश्वर महादेव शिवलिंग परिसर में 1-2 फीट मलबा जमा हो गया है और मंदिर परिसर में काफी नुकसान हुआ है।
स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "सुबह करीब 4:45 बजे पानी गुफा में घुस आया, बाद में जब जलस्तर बढ़ने लगा तो यह 10-12 फीट तक बढ़ गया। पानी 'शिवलिंग' के ऊपर तक पहुंच गया, किसी तरह हमने रास्ता बनाया और रस्सी की मदद से ऊपर आ गए।
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का रौद्र रूप, एनडीआरएफ ने लोगों को बचाया#WATCH | Uttarakhand: A local says, "Around 4:45 am, the water entered the cave... Later, when the water level started increasing, it rose to 10-12ft... The water reached above the 'Shivling'... Somehow, we made our way, and with the help of the rope, we came up..." https://t.co/VyNxOcWDc3 pic.twitter.com/7R9FL4MsiB
— ANI (@ANI) September 16, 2025
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इससे आसपास खड़े कई वाहन पानी में फंस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ गाड़ियां बहने की स्थिति में आ गईं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अब तक कई लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पुल क्षतिग्रस्त#WATCH | Uttarakhand | The Chandrabhaga River in Rishikesh has been in spate since this morning, causing water to reach the highway. Three people stranded in the river were rescued by the SDRF team, while several vehicles remain stuck in the water: SDRF
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Video Source: SDRF) pic.twitter.com/iOWiF1Wnxh
लगातार बारिश के कारण देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे भी प्रभावित हुआ है। फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और प्रशासन वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने में जुटा है। इस क्षति से प्रदेश की लाइफलाइन माने जाने वाले इस मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
#WATCH | Uttarakhand: Due to the heavy rainfall since last night, the bridge near Fun Valley and Uttarakhand Dental College on the Dehradun–Haridwar National Highway has been damaged.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/4dHTscMg7G
देहरादून में मालदेवता के पास सौंग नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। ब्रिज तोड़ते हुए नदी बेकाबू रफ्तार से बह रही है। उधर, राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। वहीं जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspects the 100-meter-long road washed away in Maldevta, Raipur, due to the flow of water triggered by heavy rains in the Sahastradhara area of Dehradun district. pic.twitter.com/gjj9YElui5
— ANI (@ANI) September 16, 2025
You may also like
नेपाल में ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति की समझदारी से चीज़ें सँभल गईं
पाकिस्तान भड़का, 'हैंडशेक विवाद' पर आईसीसी से मैच रेफ़री की शिकायत, बीसीसीआई भी बोला
भारत की जीत का सिलसिला जारी, अजमल ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर लगाई फटकार
DDA भर्ती 2025: विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अक्षय-अरशद की 'Jolly LLB 3' की एडवांस बुकिंग में 2 करोड़ की रफ्तार