अमेरिका ने भारत समेत करीब 70 देशों से आयात पर नए टैरिफ लगाने की तारीख को 1 अगस्त से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारित एक शासकीय आदेश के मुताबिक, भारत पर अब 25 प्रतिशत "पारस्परिक शुल्क समायोजित" लागू होगा।
यह फैसला ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में अधिक संशोधन’ नाम वाले एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है, जिसमें वैश्विक स्तर पर व्यापारिक असंतुलन और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का हवाला दिया गया है।
कई देशों पर टैरिफ बढ़ा, कई देशों को रियायतट्रंप प्रशासन ने कहा है कि कुछ देश अमेरिका के साथ व्यापारिक और सुरक्षा संबंधों में संतुलन लाने को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं, जबकि कुछ देशों ने या तो वार्ता में हिस्सा नहीं लिया या फिर अपर्याप्त शर्तों के साथ आए।
ट्रंप ने आदेश में क्या कहा?ट्रंप ने कहा, "कुछ व्यापारिक साझेदार ऐसे हैं जो अमेरिका के साथ सार्थक सहयोग या वार्ता करने में विफल रहे हैं, इसलिए इन पर शुल्क लगाना आवश्यक हो गया है।"
शुल्कों की यह संशोधित सूची 1 अगस्त को लागू होनी थी, लेकिन अब यह 7 अगस्त से प्रभावी होगी, जिससे व्यापारिक साझेदारों को सीमित समय की मोहलत मिली है।
किस पर कितना टैरिफ लगा?अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार विभिन्न देशों पर अलग-अलग दरों से टैरिफ लगाए जाएंगे:
भारत पर 25 फीसदी
जापान पर 15 फीसदी
लाओस और म्यांमा पर 40 फीसदी
पाकिस्तान पर 19 फीसदी
श्रीलंका पर 20 फीसदी
ब्रिटेन पर 10 फीसदी
इन शुल्कों को "पारस्परिक शुल्क" की अवधारणा के तहत लागू किया गया है, जिसका मकसद उन देशों पर समान शुल्क लगाना है जो अमेरिका के उत्पादों पर पहले से भारी शुल्क लगाते रहे हैं।
व्यापक असर की आशंकाटैरिफ पर भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन व्यापार जानकार मानते हैं कि यह कदम भारतीय निर्यातकों को प्रभावित कर सकता है। खास तौर पर उद्योग, स्टील, ऑटो कंपोनेंट्स और टेक्सटाइल्स सेक्टर में।
फिलहाल यह भी देखाना बाकी है कि भारत इस कदम के जवाब में WTO या अन्य माध्यमों के जरिए कोई जवाबी कार्रवाई करता है या नहीं।
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगाˈ प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर।ˈ सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
इन कारणों की वजह से पतिˈ नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान?ˈ घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम केˈ तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज