कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट डिलीशन का मामला उजागर करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अलंद में मतदाता सूची से वोट डिलीशन की जांच कर रही सीआईडी ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे, लेकिन आयोग ने कोई अहम जानकारी साझा नहीं की। खड़गे ने दावा किया कि चुनाव आयोग की यह चुप्पी उन असली दोषियों तक पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
खड़गे ने राहुल गांधी द्वारा'वोट चोरी' को लेकर किए गए खुलासों का हवाला देते हुए कहा कि अब ठोस सबूत सामने आ चुके हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि अलंद में संगठित तरीके से वोट हटाए गए। खड़गे ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा, "आखिर चुनाव आयोग किसे बचा रहा है?"
खड़गे ने 3 अहम सवाल देश के सामने रखे:चुनाव आयोग किसे बचा रहा है?
-
क्या बीजेपी हमारे लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को ही खोखला कर रही है?
क्या हम ऐसा लोकतंत्र बर्दाश्त कर सकते हैं जहां चुनाव प्रणाली को
#VoteChoriFactory द्वारा ध्वस्त किया जा रहा हो?
देश के लोगों, खासकर युवाओं को ये सवाल जोरदार तरीके से पूछने चाहिए।
CID probing the Aland AC voter deletion case, wrote 18 letters to @ECISVEEP in 18 months, but ECI has stone-walled critical information necessary to track the culprits.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2025
Armed with concrete proof, Shri @RahulGandhi has thoroughly exposed the mass vote deletion in Aland Assembly… pic.twitter.com/J0tfYfKRbx
खड़गे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन सवालों को गंभीरता से उठाएं, क्योंकि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची की पवित्रता और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर टिकी होती है।
कांग्रेस का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे चुनावी ढांचे पर सवाल खड़ा करता है। पार्टी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा कायम रह सके।
इसे भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, दूसरे राज्यों की सिम... इस तरीके से हो रही 'वोट चोरी', राहुल गांधी ने फोड़ा एक और बम
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कौन सा नया बम फोड़ा है? सिर्फ 9 प्वॉइंट में समझिए
You may also like
वाह री किस्मत! खुली थी` 75 लाख की लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना` लिया दूसरा धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
मेकअप का कमाल: सिंपल सी` लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
जाने अनजाने में अगर आप` भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
आज का मेष राशिफल, 19 सितंबर 2025 : आपको आज कोई नई जिम्मेदारी और अवसर मिलने का योग है।