कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को दावा किया कि यदि मतदाता बीजेपी और जेडीयू को हरा दें तो प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज अपने आप खत्म हो जाएगा। बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीट पर छह नवंबर को मतदान होगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कल छह नवंबर के प्रथम चरण के मतदान से पहले, बीजेपी-जेडीयू सरकार द्वारा बीते 20 वर्षों में बिहार के साथ किए गए धोखे, अन्याय और उपेक्षा के इन 20 बिंदुओं पर नजर जरूर डालिए कि कैसे एनडीए ने अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए बिहार के उज्ज्वल भविष्य को अंधकार में धकेल दिया।’’
कल 6 नवम्बर के प्रथम चरण के मतदान से पहले, भाजपा-जदयू सरकार द्वारा बीते 20 वर्षों में बिहार के साथ किए गए धोखे, अन्याय और उपेक्षा के इन 20 बिंदुओं पर नज़र ज़रूर डालिए -कैसे एनडीए ने अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए बिहार के उज्ज्वल भविष्य को अंधकार में धकेल दिया।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 5, 2025
1. राज्य में दस से…
उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में 10 से अधिक भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाएं लीक हुईं, घोटाले हुए और लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। जब युवा न्याय मांगने सड़कों पर निकले, तो उन्हें बेरहमी से लाठियों से पीटा गया। एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि बिहार में 20 से 50 लाख रुपये में पेपर और डिग्री बेची जाती है।’’
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की विफल आर्थिक और रोजगार नीतियों के कारण करोड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए जाना पड़ा और खुद मोदी सरकार के ई-श्रम पोर्टल के अनुसार 3.18 करोड़ बिहारवासी दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे हैं। रमेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेडीयू ने बिहार को देश का सबसे निर्धन राज्य बना दिया।
रमेश ने दावा किया, ‘‘उद्योग-धंधे चौपट हो गए। जो कुछ उद्योगपति अपने दम पर उद्योग चला रहे हैं, वे भी असुरक्षित हैं। पिछले छह महीनों में 11 उद्योगपतियों की हत्या हुई। बिहार में गुंडाराज और अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है। हर दिन औसतन आठ हत्याएं, 33 अपहरण और 136 जघन्य अपराध होते हैं। कैग ने 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा किया।’’ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के हिसाब से मां गंगा का प्रदूषण बढ़ा है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शराबबंदी की आड़ में अवैध शराब का साम्राज्य खड़ा हो चुका है और 2016 से अब तक जहरीली शराब से 190 मौतें हुईं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्कूली शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ड्रॉपआउट दर 26 प्रतिशत (देश में सबसे अधिक) है, 1,16,529 स्कूलों में बिजली नहीं है, 2,637 स्कूलों में केवल एक शिक्षक हैं, 117 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है।’’
रमेश ने कहा, ‘‘बिहार में किसानों की आमदनी भी एकदम खत्म गई है। कुसुम योजना के तहत किसी को लाभ नहीं मिला, ‘एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड’ के 3,980 करोड़ रुपये में से केवल 915 करोड़ खर्च किए गए। बिहार की बेटियों को माइक्रोफाइनेंस कर्ज़ के जाल में फंसा दिया गया और वसूली माफ़ियाओं का आतंक बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में बीजेपी-जेडीयू को हराइए। बेरोज़गारी, पलायन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज अपने आप खत्म हो जाएगा।’’
You may also like

गोरखपुर में AK-47 और रेड गैंग की जंग, नई उम्र के लड़कों को लगा गैंगवार का चस्का, छठ में बवाल से हुए हाइलाइट

DSP ऋषिकांत शुक्ला की अखिलेश दुबे पर आई सफाई, बताया कानूनी सलाहकार, आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

बड़ी खबर! ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद, लश्कर और जैश की जम्मू-कश्मीर पर नई हमले की योजना, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

CM योगी ने गरीबों को दिया तोहफा, 72 गरीब परिवारों दिये फ्लैट

Bigg Boss 19 Live: मृदुल ने कर दी फरहाना की छीछालेदर, कहा- अभिषेक से कहती है, तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे?




