लाइव हिंदी खबर :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स, भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली, एक्टर ऋषि कपूर जैसी मशहूर हस्तियां कैंसर का शिकार होकर इस दुनिया को समय से पहले छोड़कर चली गई| WHO के मुताबिक दुनिया में सालाना करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग कैंसर की वजह से मर जाते हैं, ऐसे में रूस ने दावा किया कि उसने दुनिया की पहली कैंसर वैक्सीन बना ली है, जो कैंसर का इलाज करने में 100% इफेक्टिव है।
बता दें कि विगत 6 अगस्त को रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी यानी एफएमबीए ने ऐलान किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन को तैयार कर लिया है। एफएमबीए की चीफ वेरोनिका ने कहा कि विगत कई वर्षों से चल रही है रिसर्च और पिछले तीन वर्षों से प्रीक्लिनिकल स्टडी पर काम होता रहा है। वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए तैयार हो गई है। हम ऑफिशियल परमिशन का इंतजार कर रहे हैं। यह mRNA बेस्ड वैक्सीन है, जिसका नाम एंट्रोमिक्स है।
रूस के नेशनल मेडिकल रिसर्च रेडियोलॉजी सेंटर और एकेडमी ऑफ साइंस के एंगेलहार्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉलेक्युलर बायोलॉजी ने मिलकर इस वैक्सीन को विकसित किया है, रूस के दावे के अनुसार यह प्री-क्लिनिकल ट्रायल्स में 100% तक प्रभावीशाली यानी इफेक्टिव रही है और सुरक्षा मानकों पर भी खरी उतरी है।
रूस की इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल्स की शुरुआत कोलोरैक्टल कैंसर यानी बड़ी आंख के कैंसर के 48 मर्जी के साथ की गई थी। इन ट्रायल्स की घोषणा सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स फोरम में 18 से 21 जून को की गई थी। इसे बार-बार इस्तेमाल करने पर भी कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिए, जबकि कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी जैसे कैंसर के इलाजों के गंभीर साइड इफेक्ट देखे गए हैं।
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल