लाइव हिंदी खबर :- भारत ने सेंट्रल अमेरिकी देशों के संगठन सेंट्रल अमेरिकन इंटीग्रेशन सिस्टम (SICA) के मंत्रियों से मुलाकात की और आपसी सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। इस बैठक में भारत और सिका देशों के बीच डिजिटल तकनीक, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर साझेदारी को और बढाने पर सहमति बनी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह साझेदारी न केवल आपसी रिश्तों को मजबूत करेगी, बल्कि ग्लोबल साउथ के बीच एकजुटता को भी नई दिशा देगी।
भारत ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए विकासशील देशों को मिलकर आगे बढ़ना होगा। भारत ने सिका देशों को आश्वासन दिया है कि वह डिजिटल, पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, कृषि तकनीक और जलवायु परिवर्तन से निपटने वाले प्रोजेक्ट में उनका सहयोग करेगा। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में भारत अनुभव साझा करने के लिए तकनीकी सहायता देने को तैयार है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि यह दुनिया भर में खाद्य संकट गहराता जा रहा है और इसके समाधान के जरिए भारत सिका देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण होगा।
भारत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मिलेट्स (श्रीअन्न) जैसी पारंपरिक और पोषण युक्त फसलों को बढ़ावा देकर फूड सिक्योरिटी को मजबूत किया जा सकता है। पर्यावरण के क्षेत्र में भारत और सिका देशों ने ग्रीन एनर्जी सस्टेनेबल डेवलपमेंट और जलवायु, अनुकूल तकनीक पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। भारत ने यह भी कहा कि वह सौर ऊर्जा और स्वच्छ तकनीक के क्षेत्र में अपने अनुभव से इन देशों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
You may also like
मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर… पीएम मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर दी बधाई
फहीम अशरफ की नौटंकी भी नही आई काम, भारत ने कुलदीप और तिलक की बदौलत पाकिस्तान को लगाया सिंदूर
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि