राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को दहला दिया। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही लाखों की BMW लग्जरी कार अचानक आग के गोले में बदल गई। हादसे के समय कार में कुल छह सदस्य सवार थे, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल पाए।
ड्राइवर ने समय रहते भांपा खतरा
कार चला रहे विजय ने बताया, “गाड़ी चलाते वक्त मैंने नीचे से कुछ चिंगारियों जैसी चीजें महसूस की। खतरा भांपते हुए मैंने तुरंत गाड़ी साइड की और चेक किया। देखा कि कार के नीचे आग लगी थी। मैंने अपनी पत्नी, जीजाजी और तीन बच्चों को तुरंत बाहर निकाला और सुरक्षित दूरी पर बैठाया। इसके बाद मैंने मिट्टी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इंजन से उठता धुआं देखते ही देखते आग कार के केबिन तक फैल गई और कार धूं-धूं करके जलने लगी।”
दोस्त की कार थी, जयपुर जा रहे थे
विजय ने आगे बताया कि वे हरियाणा के डबवाली निवासी हैं और ये BMW 3 GT कार उनके दोस्त की थी। वे परिवार के साथ जयपुर जा रहे थे। कार पुरानी नहीं थी और मेंटेन भी रहती थी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, लिमिट स्पीड में चल रही थी। बावजूद इसके अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लाखों की लग्जरी कार जलकर राख हो गई।
फायर ब्रिगेड ने किया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। नवलगढ़ और दादिया पुलिस की टीम के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।
You may also like

रोहित शर्मा के शतक के बाद रितिका सजदेह ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, 5 इमोजी में छिपा है हिटमैन की कामयाबी का राज

2.7 किलो का मोबाइल कवर और कीमत 18 हजार रुपये, उठाने में याद आ जाती है नानी, फिर किस काम का है यह?

लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में कार के अंदर मिली युवक की लाश, गोली लगने की वजह से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

शख्स ने किया 6 साल की बच्ची का रेप, पिता ने खून देख आरोपी का काट दिया प्राइवेट पार्ट, दोनों के बीच था समलैंगिक रिश्ता!..

JDU का बड़ा फैसला, 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित





