Next Story
Newszop

मोदी का 75वां जन्मदिन: ट्रंप की बधाई पर PM ने जताया आभार, कहा - Thank You मेरे दोस्त...

Send Push
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएँ दीं। मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा— “Thank You मेरे दोस्त, जन्मदिन पर आपके फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

मोदी ने आगे कहा कि वह भी भारत-अमेरिका की साझेदारी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण हल खोजने के लिए अमेरिका की पहल का समर्थन करते हैं।

रिश्तों की खटास पर मरहम – नई शुरुआत की ओर भारत-अमेरिका

ट्रंप कार्यकाल के दौरान लगे टैरिफ विवाद के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में तल्खी आई थी। लेकिन हाल के दिनों में बातचीत के नए दौर ने माहौल को सहज करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोनों देशों के बीच हुई बैठक ने संकेत दिए कि रिश्ते अब पटरी पर लौट रहे हैं।


बैठक के बाद भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बातचीत रचनात्मक और उत्साहजनक रही। अमेरिकी चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच ने भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली डील में अब कोई बड़ी रुकावट नहीं है।

ट्रेड डील पर गहन चर्चा

बैठक में भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश मौजूद थे। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। तय हुआ कि नवंबर तक इस समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही यह भी निश्चय किया गया कि छठे दौर की वार्ता कब होगी और किन प्रमुख मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ेगी।

टैरिफ विवाद और रूस का मुद्दा

भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ ने दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा कर दी थी। इसकी जड़ में रूस से तेल खरीद का मामला था। अमेरिका चाहता था कि भारत रूस से कच्चा तेल लेना बंद करे, लेकिन भारत ने इसे अपनी ऊर्जा ज़रूरतों से जोड़ा और सख्त प्रतिक्रिया दी।

अमेरिका का आरोप था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहा है। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, हालांकि अब लगातार हो रही बैठकों से रिश्तों में सुधार की दिशा दिखाई देने लगी है।

जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में रहेंगे पीएम मोदी

अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के धार ज़िले में रहेंगे। यहाँ वे देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और “सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा धार के भैंसोला गांव में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत भी उन्हीं के हाथों से होगी। इस मौके पर कई विकास योजनाओं की घोषणा और जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now