नई दिल्ली. अगर आप सस्ती, भरोसेमंद और ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST 2.0 रिफॉर्म का सीधा फायदा देश की सबसे पॉपुलर छोटी कार मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) पर मिलने जा रहा है.
नए टैक्स रेट्स के बाद ऑल्टो K10 की कीमतों में औसतन 8.5% तक की कमी देखने को मिलेगी. कुछ वैरिएंट्स में यह गिरावट 52,000 रुपये तक की हो सकती है.
ऑल्टो K10 GST कटौती के बाद संभावित नई कीमतें 1.0L पेट्रोल-मैनुअल-
STD (O): पुरानी कीमत ₹4,23,000 → नई कीमत ₹3,87,000 (कमी ₹36,000)
-
LXI (O): पुरानी कीमत ₹4,99,500 → नई कीमत ₹4,57,000 (कमी ₹42,500)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹5,30,500 → नई कीमत ₹4,85,300 (कमी ₹45,200)
-
VXI Plus (O): पुरानी कीमत ₹5,59,500 → नई कीमत ₹5,11,800 (कमी ₹47,700)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹5,80,500 → नई कीमत ₹5,31,000 (कमी ₹49,500)
-
VXI Plus (O): पुरानी कीमत ₹6,09,499 → नई कीमत ₹5,57,600 (कमी ₹51,899)
-
LXI (O): पुरानी कीमत ₹5,91,500 → नई कीमत ₹5,41,100 (कमी ₹50,400)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹6,11,500 → नई कीमत ₹5,59,400 (कमी ₹52,100)
-
सबसे ज्यादा बचत CNG वर्जन (VXI (O)) पर होगी.
-
पेट्रोल वैरिएंट्स में भी 35,000 से 44,000 रुपये तक की बचत मिलेगी.
-
टाइट बजट वालों के लिए अब STD और LXI वैरिएंट और भी किफायती साबित होंगे.
GST 2.0 के तहत 1200cc से कम इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. चूंकि ऑल्टो K10 इसी श्रेणी में आती है, इसलिए इसके दामों में सीधी कमी होगी.
खरीदने का सही समयत्योहारी सीजन से ठीक पहले कीमतों में आई यह गिरावट मारुति ऑल्टो K10 की बिक्री को और बढ़ावा देगी. पहले से ही यह भारत की बेस्ट-सेलिंग एंट्री-लेवल हैचबैक है और अब और भी किफायती होने से नए खरीदारों को आकर्षित करेगी.
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो