New Delhi, 14 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनका परिवार नौकरी के बदले जमीन छीनता रहा है, बिहार की जनता ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएगी.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने Monday को आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप तय किए.
इस मामले को लेकर चुघ ने से बातचीत में कहा कि लालू परिवार के जंगलराज में चारा घोटाला और लैंड-फॉर-जॉब जैसे कई घोटाले हुए. यह उनका लूट का मॉडल है, जिसमें Governmentी टेंडरों में हेराफेरी और जनता की संपत्ति को लूटने का खेल शामिल है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का यह खेल लालू प्रसाद यादव खेलते रहे हैं. कोर्ट ने लालू परिवार पर आरोप तय कर दिया है, अब ऐसे में जनता के सामने तेजस्वी यादव कैसे जाएंगे? तेजस्वी बिहार बदलने की बात करते हैं, लेकिन उन पर धोखाधड़ी के आरोप तय हो चुके हैं. ऐसे में जनता को विकास और नौकरी कैसे मिलेगा? उनका असली चेहरा अब जनता के सामने बेनकाब हो चुका है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप मामले में Chief Minister ममता बनर्जी के बयान पर चुघ ने कहा कि सीएम का बयान शर्मनाक है और अपराधियों को बचाने वाली मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि ममता ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करती थीं, लेकिन उनके राज में बंगाल की मां और बेटियां शर्मसार हैं. बंगाल की धरती पर बेटियां असुरक्षित हैं. महिला Chief Minister होने के बावजूद भी वहां महिलाओं को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है.
चुघ ने आरोप लगाया कि ममता Government में जिहादी सोच हावी है. उन्होंने कहा कि दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य मामले में कठोर कार्रवाई के बजाय ममता बंगाल की बेटियों पर बंदिश लगाने वाले शर्मनाक बयान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान शर्मनाक मानसिकता को दर्शाते हैं, जो अपराधियों को बचाने जैसा प्रतीत होता है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Most Holidays- भारत में नहीं इन देशों में मिलती हैं सबसे अधिक छुट्टियां, जानिए इन देशों के बारे में
मोहम्मद सिराज को मिला मेहनत का फल, इस खास अवॉर्ड के साथ रवाना हुए ऑस्ट्रेलिया
Skin Care Tips- इन कारणों की वजह से सर्दी में ड्राई हो जाती हैं आपकी स्किन, जानिए इसके बारे में
Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर ले आएं ये 7 चीजें, दुर्भाग्य होगा दूर, धन-धान्य से भर जाएगी आपकी झोली
UP: 5 वर्ष पूर्व पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी पत्नी, अब 35 लाख का मुआवजा देख डोला मन तो आ गई...करने लगी ये कांड...