New Delhi, 29 सितंबर . नवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय रेलवे बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार ने से बातचीत में कहा, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई गाड़ियों की सौगात दी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें तीन अमृत India और चार पैसेंजर ट्रेनों को आज बिहार से हरी झंडी दिखाई जाएगी.”
उन्होंने कहा, “अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच तीन अमृत India ट्रेनें आज से शुरू होंगी. ये नई ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधा और कम किराये के लिए जानी जाती हैं. इन ट्रेनों में 11 कोच सेकंड क्लास और 8 कोच स्लीपर क्लास के होते हैं. पूरे देश में 12 अमृत India ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. तीन नई ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 15 हो जाएगी.”
दिलीप कुमार ने बताया कि 15 में से 13 अमृत India ट्रेन ऐसी हैं जो बिहार से शुरू होंगी या फिर बिहार से होकर गुजरेंगी. अमृत India ट्रेन ने आम यात्रियों के लिए एक खास जगह बनाई है. मैं बिहार की जनता को बधाई देता हूं, जिन्हें नवरात्रि के पावन अवसर पर सात नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के यात्रियों को फायदा होगा.
ये नई ट्रेनें बिहार के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, आधुनिक सुविधाएं और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी. खास तौर पर अमृत India एक्सप्रेस, जो अपनी उन्नत तकनीक और सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं, बिहार से अन्य राज्यों तक आवागमन को और आसान बनाएंगी.
–
एफएम/
You may also like
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी,` जिससे दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..
अतीत को याद कर आज भी कांप` जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
जुबीन गर्ग का आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
नवमी पर बारिश से फीकी पड़ी पूजा की रौनक
अनोखे कोर्सेज: सीखें नई स्किल्स और बढ़ाएँ कमाई के मौके