New Delhi, 22 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है.
अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हासिल की है. Maharashtra-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा और कट्टा रामचंद्र रेड्डी का सफाया कर दिया. मारे गए दोनों Naxalite नेताओं पर 40-40 लाख रुपए का इनाम था. हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं.”
Maharashtra-छत्तीसगढ़ सीमा के पास अबूझमाड़ क्षेत्र में Monday को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो वरिष्ठ Naxalite नेता मारे गए. शवों की पहचान केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कदारी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई है. दोनों पर 40-40 लाख रुपए का इनाम था.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बीजीएल लांचर, भारी मात्रा में विस्फोटक, Naxalite सामग्री और अन्य सामान बरामद किया.
ये दोनों माओवादी कई वर्षों से Naxalite हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता थे. इनकी प्लानिंग से कई जवान शहीद हुए और निर्दोष नागरिकों की जानें गईं.
बस्तर रेंज के Police महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा और निर्णायक झटका बताया.
Police महानिरीक्षक ने अपील करते हुए कहा, “Naxalite गतिविधियां अब अपने अंत की ओर हैं. यह समय है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें. राज्य Government की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत वे सुरक्षा और सम्मान के साथ जीवन शुरू कर सकते हैं.”
पिछले Monday को एक अन्य अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और Jharkhand Police ने हजारीबाग जिले में तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराया. खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान सुबह लगभग छह बजे गिरिडीह-बोकारो सीमा के पास करंदी गांव में शुरू हुआ.
–
एकेएस/एससीएच
You may also like
तमिलनाडु: कांग्रेस सांसदों ने लंबित मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री स्टालिन से की चर्चा
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, आईसीयू में भर्ती
बॉबी के 52 साल: जब कर्ज, टूटे सपने और एक किशोर संवाद ने गढ़ी हिंदी सिनेमा की लाजवाब प्रेमकथा
Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही All-New Duster! एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
सिटी आफ जॉय में दुर्गा पूजा : आस्था, सृजन और राजनीति के रंगों में रंगा महापर्व