नोएडा, 1 मई . दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और आसपास के कई जिलों के लिए आने वाला एक हफ्ता सुकून का सबब होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 1 मई की रात से ही मौसम बदलने लगेगा. 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी. उसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. कुछ स्थलों पर तूफान और आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिन एनसीआर में मौसम बदला हुआ रहेगा. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है.
4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.
6 – 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से ही गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत और दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. जिससे तापमान में गिरावट का अनुमान है.
अच्छी बात ये है कि तेज हवाओं से एनसीआर में एक्यूआई में बदलाव आया है और हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक्यूआई लेवल बेहतर हुआ है. दिल्ली में 169, ग्रेटर नोएडा में 122, गाजियाबाद में 127, नोएडा में 139 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
–
पीकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
GT vs SRH Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-51 के लिए- 02 मई
सिरसा सीडीएलयू में एनईपी 2020 के अनुरूप पीजी पाठ्यक्रम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क के लिए बैठक का आयोजन
Rajinikanth ने पीएम मोदी को लेकर दे दिया है बड़ा बयान, कहा-मुझे भरोसा है कि...
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 16 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार लेकिन हो गया ये कांड 〥
jokes: पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ......