Mumbai , 23 अगस्त . त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है.
अब Mumbai छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से मडगांव के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22229/22230) को अस्थायी रूप से 8 कोच से बढ़ाकर 16 कोच का कर दिया गया है.
यह निर्णय खास तौर पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा और आराम मिल सके.
Mumbai सीएसएमटी से मडगांव जाने वाली ट्रेन संख्या 22229 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 25, 27 और 29 अगस्त को 16 कोच के साथ चलाई जाएगी.
मडगांव से Mumbai सीएसएमटी लौटने वाली ट्रेन संख्या 22230 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 26, 28 और 30 अगस्त को 16 कोच के साथ चलेगी.
इस अतिरिक्त कोच की सुविधा से यात्रियों को ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी और उन्हें सफर के दौरान आरामदायक अनुभव मिलेगा. खासतौर पर त्योहारी भीड़ के दौरान यह निर्णय यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
मध्य रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस अस्थायी बदलाव को ध्यान में रखें और अपने सफर की योजना उसी अनुसार बनाएं. टिकट बुकिंग में बढ़ी हुई सीटों का लाभ उठाएं और समय रहते रिजर्वेशन कराएं.
इसकी जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने दी. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
अयोध्या के राजा साहब विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन, राम मंदिर ट्रस्ट के साथ ही राजनीति से भी रहा नाता
अब क्या करेगा मयंक सिंह? झारखंड के गैंगस्टर को अज़रबैजान से ले आई पुलिस
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्रˈ कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की निराशा जारी, अल नास्सर के साथ तीसरी हार
After TMC Now Akhilesh Yadav Boycott JPC: ममता बनर्जी की टीएमसी के बाद पीएम-सीएम और मंत्रियों को पद से हटाने वाले बिल पर गठित जेपीसी का सपा ने भी किया बॉयकॉट, कांग्रेस पर बना दिया दबाव!