New Delhi, 9 नवंबर . महिला विश्व कप खिताब जीतने के बाद जब राधा यादव वडोदरा पहुंचीं, तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज का मानना है कि यह विश्व कप जीत भारतीय महिला क्रिकेट में काफी बदलाव लेकर आएगी.
राधा यादव ने पत्रकारों से कहा, “भारतीय महिला टीम के विश्व कप खिताब जीतने से काफी बदलाव आएगा. छोटी-छोटी बच्चियां हमारे मैच देखती हैं. यही हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. आज के दौर में लड़कियां खेलों में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. हम एकजुट होकर खेले, जो बड़ा अचीवमेंट है. खिताबी मुकाबले को लेकर हम नर्वस थे. छोटी-छोटी गलतियां सभी से हुईं, लेकिन आखिरकार हमने विश्व कप खिताब जीता.”
उन्होंने इस जीत का श्रेय पूर्व महिला खिलाड़ियों को देते हुए कहा, “यह सिर्फ हमारी जीत नहीं है. यह पूर्व महिला खिलाड़ियों की भी जीत है, जो उस दौर में खेलीं, जब महिला क्रिकेट में इतनी शोहरत नहीं मिलती थी. ये आने वाली पीढ़ी के लिए मोटिवेशन है. आप क्रिकेट में अपना शत प्रतिशत दें और विश्व कप जीतने का सपना देखें.”
वडोदरा में हुए जोरदार स्वागत को लेकर राधा यादव ने कहा, “पूरा वडोदरा मुझे बधाई देने पहुंचा है. यह देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मुझे यहां रहना बहुत अच्छा लगता है.”
Friday को Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव और स्मृति मंधाना के साथ टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार को भी सम्मानित किया.
India ने 2 नवंबर को नवी Mumbai में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. भारतीय पारी में शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़े.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 45.3 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई. बल्ले से चमक बिखेरने के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए.
–
आरएसजी
You may also like

JAL Acquisition Bid: अडानी ने ऐसा रखा ऑफर कि पलट गया पासा, ₹12,505 करोड़ की यह रेस जीतने में और कौन-कौन?

भाजपा का संकल्प चार दिसम्बर तक हर पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं : अनिल दीक्षित

Bhabhi Dance Video : लाल साड़ी में भाभी ने किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल

चीनी निर्यात बढ़ाने और शीरा शुल्क में कमी से किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : रोहित अग्रवाल

ध्वज पताका समाज की चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : गजेन्द्र




