बनासकांठा, 11 सितंबर . गुजरात के बनासकांठा जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने पालनपुर कलेक्ट्रेट से सुइगाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रक रवाना किए. इन ट्रकों में कुल 3300 किट भेजी गईं, जिनमें से प्रत्येक का वजन 15 किलोग्राम है.
राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने Thursday को पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “Chief Minister ने एक-एक जिले का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है, सभी जिलाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी के माध्यम से अच्छा काम हो रहा है.”
उन्होंने बताया कि जहां हालत खराब है, वहां के लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 296 गांवों के अंदर बिजली नहीं थी, वहां भी बिजली सही कराई जा चुकी है. जहां बिजली नहीं आई है, वहां बिजली विभाग के लोग लगे हुए हैं, जल्द आ जाएगी.
विश्वकर्मा ने बताया, “अभी तक जहां सर्वे नहीं हुआ है, वहां आज शुरू हो गया है. जहां भी राहत सामग्री की जरूरत है, जिलाधिकारी, विधायक और एनजीओ के माध्यम से भेजी जा रही है.”
बनासकांठा की सांसद गेनीबेन ठाकोर पर मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब State government , विधायक और विभिन्न सेवा संगठन बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे समय में सांसद गेनीबेन कांग्रेस अधिवेशन में व्यस्त हैं.”
मंत्री ने कहा, “गेनीबेन ठाकोर अभी तक उन लोगों की मदद करने नहीं आई हैं जिन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया था. उनके पास गुजरात के लोगों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन कांग्रेस अधिवेशन में जाने का समय है.”
उन्होंने आगे कहा कि जब लोग बाढ़ में डूबे हुए हैं और खाने को कुछ नहीं है, ऐसे में गेनीबेन ठाकोर कांग्रेस अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को सबक सिखा रही हैं. मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बनासकांठा की जनता इस बात को कभी नहीं भूलेगी.
वहीं, सीमावर्ती सुईगाम जिले में लगातार छठे दिन बारिश जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इस स्थिति का जायजा लेने के लिए Chief Minister भूपेंद्र पटेल आज खुद सुईगाम जाएंगे. वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.
राहत कार्यों में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष और कई विधायकों ने अपना वेतन दान किया है, जबकि बनासकेरी के कर्मचारियों ने भी अपना वेतन देकर मदद का हाथ बढ़ाया है.
–
सार्थक/वीसी
You may also like
अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की
शिवसेना ने संजय राउत पर लगाया अराजकता फैलाने का आरोप, मुंबई पुलिस से की कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश में ऑपरेशन फास्ट: फर्जी सिम की बिक्री में 44 गिरफ्तार
कर्नाटक में 'फूड पॉइजनिंग' के कारण 80 से अधिक स्कूली बच्चे अस्पताल में भर्ती
शादी के करीब एक दशक बाद शोबिज में लौटना आसान नहीं था : गीता बसरा