New Delhi, 25 सितंबर . भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें रोगों से बचाव और दीर्घकाल तक स्वस्थ जीवन जीने की दिशा भी दिखाती है. आयुर्वेद में बताई जीवनशैली को आजकल लोग हेल्दी लाइफस्टाइल कहते हैं.
आयुर्वेद में जिस जीवनशैली और अनुशासन का उल्लेख है, उसे स्वस्थवृत्त कहा जाता है. यह ऐसी जीवनचर्या है जिसके पालन से शरीर, मन और आत्मा संतुलित रहते हैं और रोगों की संभावना कम हो जाती है. प्राचीन काल से आज तक आयुर्वेद के ये नियम उतने ही प्रभावी और प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पहले थे.
स्वस्थवृत्त का पहला नियम है ब्रह्ममुहूर्ते जागरण यानी सूर्योदय से पहले उठना, जिससे शरीर को ऊर्जा और मन को शांति मिलती है. सुबह उठकर शौच करना, दंतधावन (नीम या हर्बल पेस्ट से दांतों की सफाई) और जिव्हा-निर्लेखन (जीभ की सफाई) से शरीर में जमी अशुद्धियां निकल जाती हैं.
आंखों की सुरक्षा के लिए अंजन और त्रिफला जल का इस्तेमाल और नस्य कर्म (नाक में औषधीय तेल डालना) श्वसन और नेत्र स्वास्थ्य के लिए उत्तम माने गए हैं. इसी तरह गंध, धूप और हर्बल धूम्र का प्रयोग वातावरण और मन दोनों को शुद्ध करता है.
अभ्यंग यानी प्रतिदिन तेल मालिश शरीर को मजबूत, त्वचा को कोमल और हड्डियों को सशक्त बनाती है. इसके बाद हल्का व्यायाम, योग और प्राणायाम शरीर में स्फूर्ति लाते हैं. गुनगुने पानी से स्नान करना शारीरिक और मानसिक ताजगी प्रदान करता है.
आहार के संदर्भ में आयुर्वेद कहता है कि भोजन हमेशा समय पर संतुलित और ताजा होना चाहिए. ऋतुचर्या यानी मौसम के अनुसार आहार-विहार में बदलाव करना भी स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक है. आयुर्वेद का एक प्रमुख नियम है मितभोजन अर्थात भूख से थोड़ा कम खाना.
आयुर्वेद में जल सेवन के भी नियम बताए गए हैं. भोजन से पहले थोड़ा जल, बीच में कम और भोजन के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. इसके अलावा पर्याप्त और समय पर प्राकृतिक नींद लेना शरीर को पुनः ऊर्जावान बनाता है.
आयुर्वेद संयमित जीवन जीने, ब्रह्मचर्य का पालन करने और इंद्रियों पर नियंत्रण रखने की भी सलाह देता है. मानसिक स्वास्थ्य के लिए सत्संग, सकारात्मक विचार, क्रोध व तनाव से दूरी तथा ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास अनिवार्य बताया गया है.
इन नियमों का पालन करने से न केवल पाचन शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मन शांत और स्थिर रहता है. आधुनिक युग में इसे ही हेल्दी लाइफस्टाइल कहा जाता है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, BJP प्रवक्ता ने TV पर कहा सीने ने मार दी जाएगी गोली
Pakistan Cry On Post Of PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी तो बिलबिलाने लगे पाकिस्तान के नेता, ऐसे रोए ख्वाजा आसिफ और मोहसिन नकवी
Posters Against Prashant Kishor In Patna : चारा चोर से भी बड़ा चोर…पटना की सड़कों पर प्रशांत किशोर के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
जापानी कंपनी से ₹651 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के शेयर में 5% की रैली, ऑर्डर बुक भी बहुत स्ट्रांग
बिहार को रेल मंत्री की बड़ी सौगात, तीन अमृत भारत, चार पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ