Dubai , 29 सितंबर . Pakistan के विरुद्ध एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने बगैर ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने social media पर ‘एआई जनरेटेड’ तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ तिलक वर्मा ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “जब खेल खत्म हो जाता है, तो सिर्फ चैंपियन को याद रखा जाता है, न कि ट्रॉफी के साथ किसी खिलाड़ी की तस्वीर.”
इस तस्वीर के साथ सूर्यकुमार यादव ने Pakistanी टीम और मोहसिन नकवी को आईना दिखाया है. इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
India के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के साथ कुछ ऐसी ही ‘एआई जनरेटेड’ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने ‘हंसी’ और ‘ट्रॉफी’ वाली इमोजी लगाई है.
मोहसिन नकवी Pakistan के गृह मंत्री और Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं, जिन्हें India विरोधी रवैये के लिए जाना जाता है.
यह जानते हुए कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी लेना पसंद नहीं करेगी, मोहसिन नकवी काफी देर मंच पर रहे. किसी अन्य अधिकारी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी. जब भारतीय टीम मंच पर ट्रॉफी लेने नहीं पहुंची, तो आयोजक ट्रॉफी वापस ले गए.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही ट्रॉफी India को मिल जाएगी.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा, जब चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हालांकि, उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ही असली ट्रॉफियां बताया.
Dubai में Sunday को खेले गए खिताबी मुकाबले में India ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. Pakistanी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद India ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.
–
आरएसजी
You may also like
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय
दुर्गावाहिनी ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन