रायपुर, 1 नवंबर . छत्तीसगढ़ दौरे पर Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान, उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी से जूझने वाले और सफल इलाज करा चुके बच्चों से मुलाकात की.
कार्यक्रम में पहुंचने के बाद Prime Minister मोदी ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद, उन्होंने हृदय रोग से स्वस्थ हुए बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया और ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के दौरान उनसे संवाद किया. अब तक अस्पताल में 2500 बच्चों का सफल इलाज हो चुका है.
Prime Minister मोदी से मुलाकात के दौरान बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया. पीएम मोदी भी प्रसन्न थे और बच्चों के साथ उनका एक अलग स्नेह नजर आया.
इसके कार्यक्रम के बाद Prime Minister Narendra Modi ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन किया, जो आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक केंद्र है.
उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है. आज हमारा छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है. छत्तीसगढ़ के साथ ही Jharkhand और उत्तराखंड के भी 25 वर्ष पूरे हुए हैं. आज देश के और भी कई राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. मैं इन सभी राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
अपने उद्घाटन भाषण में Prime Minister ने कहा कि राज्य के विकास से देश का विकास के मंत्र पर चलते हुए हम India को विकसित बनाने के अभियान में जुटे हैं. विकसित India की इस अहम यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्था की बहुत बड़ी भूमिका है. मैं बीते कई दशकों से आप सबके साथ जुड़ा हुआ हूं. मैंने इस आध्यात्मिक आंदोलन के विस्तार को देखा है.
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने इस आध्यात्मिक आंदोलन को वटवृक्ष की तरह विस्तार लेते हुए देखा है. 2011 में Ahmedabad में ‘फ्यूचर ऑफ पावर’ कार्यक्रम, 2012 में संस्था की स्थापना के 75 वर्ष, 2013 में प्रयागराज का कार्यक्रम, आबू जाना हो या Gujarat के कार्यक्रमों में जाना मेरे लिए रूटीन-सा हो गया था.”
उन्होंने कहा कि चाहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हो या ‘स्वच्छ भारत’ अभियान, जब भी मैं आया हूं, मैंने यहां के प्रयासों को बड़ी ईमानदारी से देखा है.
–
डीसीएच/
You may also like

IND W vs SA W: फाइनल में भी फूटी किस्मत! हरमनप्रीत कौर ने बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

आखिर कब हटेगा दहिसर टोल नाका? मामले में NHAI ने ली एंट्री, प्रताप सरनाईक ने बताई तारीख, जानें सबकुछ

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा शतक से चूकीं, 87 रन बनाकर आउट हुईं

अब होगी तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी! 8वां वेतन आयोग लाने की तैयारी में मोदी सरकार

Patna PM Modi Road Show: पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, हर तरफ भीड़ ही भीड़, जबर्दस्त दिखा रिस्पॉन्स




