लखनऊ, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजों की घोषणा के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर रिजल्ट उपलब्ध होगा. पिछली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था.
बता दें कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में लगभग कुल 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. प्रदेश भर में 8,140 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट के बारे में एक नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट घोषित होगा. सभी छात्र ध्यान रखें कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसके अलावा, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की गई थी. एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा के मद्देनजर सक्रिय थीं. साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की तैनाती भी परीक्षा की अवधि तक बनी थी.
इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए थे. साथ ही परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए थे. इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता था.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
दालचीनी: महिलाओं की सेहत को बेहतर बनाने का प्राकृतिक उपाय
भारत के इन दो कदमों को पाकिस्तान क्यों मान सकता है 'जंग की शुरुआत'?
कमांडोज के अंडरवियर न पहनने की वजहें: जानें खास बातें
पंजाब के क्लर्क ने लॉटरी में जीते 1 करोड़ रुपये, किस्मत ने बदली एक घंटे में
सऊदी अरब में भारतीयों के लिए नई नीति, खत्म होगी जबरन मजदूरी