New Delhi, 14 अगस्त . कैरेबियन प्रीमियर लीग-2025 (सीपीएल) की शुरुआत 15 अगस्त से होने जा रही है, जिससे ठीक पहले निकोलस पूरन को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) का कप्तान नियुक्त किया गया है.
निकोलस पूरन कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे, जिन्हें साल 2019 में टीम की कमान सौंपी गई थी. उस वक्त पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो की जगह ली.
निकोलस पूरन सीपीएल में अब तक कुल तीन टीमों की ओर से 114 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28.12 की औसत के साथ 2,447 रन बनाए. इस दौरान पूरन ने तीन शतक और 13 अर्धशतक जड़े. इस लीग में पूरन के बल्ले से 176 छक्के और 159 चौके देखने को मिले हैं.
पूरन टी20 सर्किट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. इस क्रिकेटर ने सीपीएल के पहले सीजन में टीकेआर की ओर से ही खेला था. उस समय इस टीम को त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील के नाम से जाना जाता था. सीपीएल में डेब्यू के समय पूरन महज 17 साल के थे.
इसके बाद निकोलस पूरन ने बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेला. साल 2022 में उन्होंने एक बार फिर टीकेआर के लिए वापसी की.
वर्तमान में, वह एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क और आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स के कप्तान भी हैं.
पूरन ने कहा, “ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह सौभाग्य की बात है कि मुझे इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है. मैं इस टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा सही फैसले लूंगा. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जो ब्रावो से पोलार्ड और अब मुझ पर आई है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए सबसे संतोषजनक बात यह है कि पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं. सुनील नारायण और आंद्रे रसेल भी टीम में हैं. मैदान पर उनका नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
–
आरएसजी
You may also like
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चोंˈ की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
शोले ने 50 साल पहले समाज के इन सांचों को दी थी चुनौती
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नीˈ GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
आरएसएस के 100 वर्ष : प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों के योगदान को किया नमन
घुसपैठ से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने किया 'हाई पावर डेमोग्राफिक मिशन' का ऐलान