Patna, 20 सितंबर . बिहार के दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक की लहर में डुबो दिया है. Friday की दोपहर तीन मासूम बच्चियां तालाब में नहाने गईं, जहां अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गईं. सभी की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया. उन्होंने 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया.
Chief Minister नीतीश कुमार ने इस हादसे पर तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए शोक व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने लिखा, “दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के मुरेठा गांव में तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया.” Chief Minister ने जिलाधिकारी को तुरंत राहत पहुंचाने और जांच के निर्देश दिए हैं.
हादसे में जान गंवाने वाली बच्चियों की पहचान 8 वर्षीय रिया कुमारी, 10 वर्षीय प्रिया कुमारी और 12 वर्षीय सीता कुमारी के रूप में हुई है. ये सभी एक ही परिवार की बहनें थीं और गांव के Governmentी स्कूल में पढ़ती थीं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, और परिजन व ग्रामीण सड़कों पर ठिठक गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चियां दोपहर में खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गईं. तालाब का पानी गहरा होने के कारण वे संभल नहीं पाईं. ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. Police और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. प्रारंभिक जांच में यह हादसा बताया जा रहा है, लेकिन लापरवाही की आशंका से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
–
एससीएच
You may also like
स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेहतरीन डील्स: Samsung Galaxy S24 Ultra और Z Fold 6
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में Google Pixel 9 पर शानदार छूट
Flipkart पर iPhone 16 की शानदार बिक्री: जानें विशेष ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
माँ विजयासन माता मंदिर प्रांगण में लोकगायन, भक्ति गीत और नृत्य नाटिका की हुईं प्रस्तुतियाँ
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट! 23 सितंबर 2025 को क्या होगा?