New Delhi, 6 अगस्त . उत्तरकाशी धराली आपदा को लेकर Wednesday को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं. इस मुलाकात की तस्वीरें अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की.
इस मुलाकात के बाद अनिल बलूनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी में आई आपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं. वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और State government की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई हैं. केंद्र सरकार उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकालने में हर तरह से मदद दे रही है.
भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संबंध में आज अपने साथी सांसदों महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं अजय भट्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री उत्तरकाशी में आई इस भीषण विपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं. वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं State government की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. साथ ही, केंद्र सरकार उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकालने में हर तरह से मदद दे रही है.”
उन्होंने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कहा कि वे अपने Lok Sabha क्षेत्र के अतिवृष्टि और भूस्खलन के इलाकों में रह रहे लोगों से संपर्क में रहें एवं उन्हें हरसंभव हर सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहें.”
–
एसके/एबीएम
The post उत्तरकाशी धराली आपदा : उत्तराखंड के सांसदों से पीएम मोदी की मुलाकात, अनिल बलूनी से दी जानकारी appeared first on indias news.
You may also like
मंडोर एक्सप्रेस में सुरक्षा पर सवाल, जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात
Stocks to Buy: आज Sarda Energy और Kirloskar Oil समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
मॉर्निंग की ताजा खबर, 07 अगस्त: ट्रंप ने फोड़ा एक्स्ट्रा टैरिफ बम, पीएम मोदी जाएंगे चीन; आज इंडिया गठबंधन की बैठक ... पढ़ें अपडेट्स
दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टॉइलेट हुआ जाम, 5 घंटे लेट हुआ प्लेन, 5 घंटे फंसे रहे यात्री
उत्तरकाशी त्रासदी: भू-गर्भशास्त्री धराली को 'बारूद का ढेर' बताते आए हैं, लेकिन उनकी चेतावनी की अनदेखी हुई