भीलवाड़ा, 22 सितंबर . Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि भाजपा का हिंदू राष्ट्र का नारा अब कमजोर पड़ चुका है और Prime Minister Narendra Modi का ग्राफ भी लगातार नीचे आ रहा है. गहलोत ने देश की मौजूदा समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और भूखमरी पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि देश को प्यार-मोहब्बत की जरूरत है.
उन्होंने भाजपा पर चुनावी बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ झूठा मुद्दा खड़ा करके चुनाव में धांधली की गई. भाजपा सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.
GST के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए Government ने GST का प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें एक या दो स्लैब की बात थी. लेकिन भाजपा Government ने 28 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत जैसे चार स्लैब लागू किए, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया. कोई जेल जा रहा है, कोई धमकी दे रहा है, कोई सौदेबाजी कर रहा है.
गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में Enforcement Directorate (ईडी) ने देश में आतंक मचाया, लेकिन Supreme court ने इसे असंवैधानिक करार दे दिया. उन्होंने मांग की कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जमा पैसा पीएम रिलीफ फंड में जमा होना चाहिए, क्योंकि इसे लूटा गया है.
GST में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अब जाकर इसमें बदलाव किए गए हैं.
गौ सेवा के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “भाजपा गौ भक्त बनती है, लेकिन गौ सेवा हम करते हैं. नौ महीने से गौशालाओं को भुगतान नहीं हुआ. हमारी Government होती तो ये भेदभाव का आरोप लगाते.”
पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, “Chief Minister भजन लाल शर्मा नए हैं, इसलिए सोचना पड़ता है. वसुंधरा होती तो उन पर हमले करने में मजा आता.”
गहलोत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग और Government की मिलीभगत से वोट चोरी हो रही है. उन्होंने कहा, “ईवीएम में गड़बड़ी का माहौल बना हुआ है. हमारे नेता राहुल गांधी ने तथ्यों के आधार पर इसकी सच्चाई जनता के सामने रखी है.”
गहलोत ने बदले की भावना को भाजपा और आरएसएस की संस्कृति का हिस्सा बताया और कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति में नहीं है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
फ़्रांस ने दी फ़लस्तीन को मान्यता, ये देश भी हैं तैयार, इसराइल के लिए कितना बड़ा झटका
'रामायण की सीता का अपमान', साई पल्लवी ने स्विमसूट पहना तो भड़क गए लोग, सीधे किया बायकॉट- भीड़ में नाटक करती है
बिहार चुनाव से पहले चेहरा चमकाने की कोशिश? RJD विधायक ने किया अधूरी सड़क का उद्घाटन, लगा कार्य समाप्ति का बोर्ड
Captcha पर टिक करने से पहले हो जाएं अलर्ट, चुराए जा सकते हैं आपके पासवर्ड, AI की मदद से हो रहे साइबर हमले
शारदीय नवरात्रि का धार्मिक,वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व