Lucknow, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए बवाल को लेकर कहा कि बरेली में वह विवाद को हवा देना भूल गए थे कि शासन किसका है. कहा गया था कि धमकी देंगे कि हम शहर जाम कर देंगे. हमने कहा ना तो जाम होगा और ना ही कर्फ्यू लगेगा. बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी.
Chief Minister योगी Saturday को राजधानी Lucknow में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Friday को बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. लेकिन, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का यह कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.”
उन्होंने कहा कि दंगाइयों को Chief Minister आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था. दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी. सत्ताधारी लोग उनके कुत्तों के साथ हाथ मिलाया करते थे. आपने बहुत दृश्य देखे होंगे. पहले Governmentों ने हर जिले में एक माफिया दिया था. जिले की सत्ता माफिया को चलाने की छूट दी गई थी. हर व्यक्ति अपनी पहचान का मोहताज था. खेती-बाड़ी चौपट थी. नौजवानों की नौकरियों पर सेंध लगती थी. उनकी नीलामी होती थी. चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे. वसूली का गैंग चलता था. ट्रांसफर और पोस्टिंग में उनके दलाल बोली लगाया करते थे. हमने उनके अनैतिक और अवैध व्यापार पर प्रहार किया है. उनके चेले चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Chief Minister योगी ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए मैंने बुलडोजर बनाया है. पहले Governmentें वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया बनाते थे. हम वन जिला वन मेडिकल कॉलेज और वन जिला वन प्रोडक्ट बना रहे हैं. 15 लाख करोड़ के निवेश जमीन पर उतर चुके हैं. नवंबर में पांच लाख करोड़ का निवेश और उतारने जा रहे हैं.
–
विकेटी/एएस
You may also like
Karur stampede: राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से की बात, जाने क्या कहा...
दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल गश्त
वीके मल्होत्रा का निधन, कभी पूर्व PM मनमोहन सिंह को हराया था चुनाव, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक जीवन
Hardik Pandya को लेकर आई बुरी खबर, फाइनल के बाद इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी तय हुई हैं औसत कीमतें