Patna, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब तेज होता जा रहा है. राजधानी Patna में बिहार Government के मंत्री नितिन नबीन ने Sunday को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए लोगों से मुलाकात की और एनडीए Government की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.
बिहार Government के मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में एनडीए Government ने हर वर्ग और हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, जल आपूर्ति हो या फिर स्वच्छता अभियान. उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ जनता ने पिछली बार एनडीए को मौका दिया था, उसी भरोसे के साथ इस बार भी लोग एनडीए के पक्ष में खड़े हैं.
से बातचीत में नितिन नबीन ने कहा, “समाज का हर वर्ग और क्षेत्र के लोग आज पूरी तरह से एनडीए Government के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. पिछले पांच वर्षों में एनडीए Government के माध्यम से हम लोगों ने क्षेत्र के हर इलाके में काम किया है. जनता के बीच Government के प्रति विश्वास का माहौल है. मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा.”
उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव के परिणाम 2010 से भी बेहतर आने वाले हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि एनडीए इस बार 200 से अधिक सीटें जीतेगा.
नितिन नबीन ने कहा कि बांकीपुर क्षेत्र में पिछले वर्षों में विकास की गति लगातार बनी रही है. सड़कों का विस्तार, जल-जीवन मिशन के तहत नल का जल, बिजली व्यवस्था में सुधार और सफाई अभियान में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं.
उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया है. अब हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक विकास पहुंचे और युवाओं को रोजगार और बेहतर सुविधाएं मिलें.
बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
सुकमा के बाजारों में जीएसटी कटौती का सकारात्मक प्रभाव, पटाखों की बिक्री में उछाल
मध्य प्रदेश में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3.44 करोड़ की नशीली दवा बरामद
आरएसएस के खिलाफ जहर उगलना कांग्रेस की आदत: इंद्रेश कुमार
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू होता है, या` “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है` पता? एक्सपर्ट से जानें