गुरदासपुर, 20 अक्टूबर . पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने Sunday शाम को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर बीएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) जसविंदर कुमार बिरदी और विभिन्न बटालियनों के कमांडेंट जवानों के साथ शामिल हुए.
त्योहारों के इस मौके पर सीमा की रक्षा में तैनात जवानों के बीच उत्साह, एकजुटता और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला.
सीमा पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, मिठाइयों का वितरण, आतिशबाजी और एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों ने पारंपरिक और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी के मन में उत्सव की भावना को और प्रबल किया. इसके बाद जवानों और अधिकारियों ने एक साथ रात्रि भोज का आनंद लिया, जिसमें आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना स्पष्ट झलक रही थी. यह आयोजन न केवल त्योहार का उत्सव था, बल्कि जवानों के बीच एकता और मनोबल को बढ़ाने का एक माध्यम भी बना.
डीआईजी जसविंदर कुमार बिरदी ने इस अवसर पर जवानों के अटूट समर्पण और देशसेवा की भावना की दिल खोलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “हमारे जवान त्योहारों के दौरान अपने परिवारों से दूर रहकर भी देश की सीमाओं की रक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं. उनकी यह निष्ठा और बलिदान का जज्बा हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.”
उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और साहस देश की सुरक्षा की रीढ़ है, और बीएसएफ का प्रत्येक जवान इस महान परंपरा का प्रतीक है. कठिन परिस्थितियों में भी उनकी दृढ़ता और उत्साह ने यह साबित किया कि वे न केवल सीमा की रक्षा में, बल्कि देश की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को जीवित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सीमा पर तैनात जवानों ने इस अवसर पर अपने परिवारों को याद करते हुए भी देश की सेवा को सर्वोपरि बताया. जवानों ने कहा कि यहां दीपावली मनाना परिवार के साथ मनाने से अलग है, लेकिन देश की सेवा का यह मौका हमें गर्व से भर देता है.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम