New Delhi, 2 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सात देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य का दो दिवसीय दौरा करेगा. यह प्रतिनिधिमंडल India की लोकतांत्रिक और चुनावी प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर समझने की कोशिश करेगा. इसके साथ ही, ये राजनयिक बिहार में भाजपा के चुनाव अभियान का अवलोकन करेंगे.
‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम के तहत यह प्रतिनिधिमंडल Sunday को बिहार पहुंचेगा, जिसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से की गई थी.
भाजपा की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूके, भूटान और दक्षिण अफ्रीका के दूतावास और उच्चायोग के प्रतिनिधि शामिल हैं. ये राजनयिक वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे, अभियान गतिविधियों का अवलोकन करेंगे और प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि यह समझा जा सके कि पार्टी मतदाताओं से कैसे जुड़ती है और बड़े पैमाने पर चुनाव अभियानों का कैसे प्रबंधन करती है.
अपने प्रवास के दौरान, राजनयिक Patna, नालंदा और गया के कई निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां वे रैलियों, प्रचार सभाओं और बूथ-स्तरीय समन्वय प्रयासों को देखेंगे. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल को पार्टी के डिजिटल कैंपेन, वॉलिटियर स्ट्रक्चर और चल रहे बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अभियान की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे.
सात देशों के राजनयिकों का बिहार दौरा 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इस बीच, Prime Minister Narendra Modi भी Sunday को एक दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं. Prime Minister लगातार दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली आरा में दोपहर 1.30 बजे और दूसरी नवादा में दोपहर 3.30 बजे होगी. शाम लगभग 5 बजे उनका Patna लौटने का कार्यक्रम है, जहां वे रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. शाम 5.30 बजे, वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में Patna में एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे.
–
डीसीएच/
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

'विश्व चैंपियन लड़कियों पर गर्व है', राजीव शुक्ला, अनिल कुंबले, सहवाग, हरभजन और इरफान पठान ने भारतीय टीम को दी बधाई

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन




