लखनऊ, 9 अगस्त . उत्तराखंड और हिमाचल पर आई आपदा को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है. इस बयान पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने निशाना साधा और कहा कि दोनों जगह आई आफत एक आपदा है. इसे सपा के नेता एसटी हसन हिंदू मुस्लिम का रंग दे रहे हैं जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है.
शहाबुद्दीन बरेलवी ने Saturday को सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में आई त्रासदी एक प्रकार की आपदा है. इसे मजहब से जोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा सपा सांसद एसटी हसन ने इस आपदा को मजहबी रंग दे दिया है. मौलाना ने कहा कि एसटी हसन का बयान बिल्कुल विपरीत है. यह आई आफत से हिन्दू मुस्लिम का कोई लेना देना नहीं है. यह आफत अचानक आई है. इस प्रकार की आपदाएं कुदरती तौर पर होती रहती है. ऐसी आपदाएं कभी ख़लिश हिन्दू इलाके में होती है तो कभी मुस्लिम इलाके में होती है. इसे जो लोग धर्म से जोड़ कर देखते हैं. तो उनकी बेवकूफी है.
उन्होंने कहा कि खुदा से दुआ करनी चाहिए कि इस प्रकार की आपदा कहीं पर न हो. ऐसी आपदाओं से जान- माल को बहुत नुकसान पहुंचता है. यह एक प्रकार का कहर है और इसे हिंदू मुस्लिम के एंगल से नहीं देखना चाहिए. इस प्रकार की आफत हिंदुस्तान में न आए, इसके लिए भगवान से दुआ करें.
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से यह आपदा आई है. हसन ने कहा कि ‘बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई है. यह आपदाएं क्यों आ रही हैं? कभी इसपर ध्यान देना चाहिए. उत्तराखंड में और Himachal Pradesh में दूसरे के मजहब का कोई भी सम्मान नहीं हो रहा है. किसी भी धार्मिक स्थल पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए. इस दुनिया को चलाने वाला कोई और है, जब उसका इंसाफ होता है तो फिर आदमी कहीं से भी अपने आप को नहीं बचा पाता है.
–
विकेटी/एएस
The post उत्तराखंड और हिमाचल की आपदा को एसटी हसन दे रहे हिंदू-मुस्लिम का रंग : शहाबुद्दीन बरेलवी appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 11 August 2025 : धन, प्यार और स्वास्थ्य में किस्मत का साथ को किन राशियों की चमकेगी तकदीर?
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया