Mumbai , 1 नवंबर . मंगलोर की साधारण लड़की से लेकर विश्व भर में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली Actress ऐश्वर्या राय Saturday को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर Actress रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.
पूर्व मिस वर्ल्ड और Actress ऐश्वर्या राय ने India में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपना एक अलग नाम बनाया है. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में India का प्रतिनिधित्व किया और हॉलीवुड में ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज’ और ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
ऐश्वर्या राय की सेहत की कामना करते हुए Actress रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर ऐश्वर्या राय की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, ऐश्वर्या राय. आपका आने वाला साल खुशियों, अच्छी सेहत, हंसी और उन पलों से भरा हो जो सच में मायने रखते हैं.”
ऐश्वर्या राय ने Bollywood से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर दुनियाभर में India का परचम लहराया, लेकिन उनका सफर यहीं तक सीमित नहीं था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी उन्हें कई समय तक Bollywood में संघर्ष करना पड़ा था.
Actress ने अभिनय की शुरुआत 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी और उसी साल उन्होंने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से Bollywood में कदम रखा. शुरुआत में भले ही Actress को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन साल 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने ऐश्वर्या को सुपरस्टार बना दिया. नंदिनी के रोल में उनकी मासूमियत और भावुकता ने दर्शकों को मोहित कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली पसंद वे नहीं थीं, लेकिन यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी सफलता साबित हुई.
ऐश्वर्या को कई सम्मान मिले. 2009 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया, जो India का चौथा बड़ा नागरिक पुरस्कार है. मैडम तुसाद म्यूजियम में उनकी मोम की मूर्ति लगी. वे कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में India की नुमाइंदगी कर चुकी हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' से पहले मिली बॉबी ब्राउन ने डेविड हार्बर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया शोषण का आरोप

Vastu Tips : धन, सुख और समृद्धि के लिए घर में ज़रूर लगाएं ये खास पौधे

वकील और एडवोकेट अलग-अलग होते हैं? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या जवाब दिया

एक महीने के अंदर भरतापुर गांव का होगा विस्थापन, 118 परिवार रहते हैं यहां, योगी ने दिया आदेश

भारत ने चटाई धूल, होबार्ट में पहली बार टी20 मैच हारा ऑस्ट्रेलिया




