पटना, 23 अगस्त . बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. नए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा बिल लाया है, जिसमें प्रधानमंत्री, Chief Minister और मंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति अगर जेल में हों, तो वे सरकार नहीं चला सकते.
गिरिराज सिंह ने कहा, “देश का कोई भी नागरिक यह स्वीकार नहीं करेगा कि कोई प्रधानमंत्री या Chief Minister जेल से देश या प्रदेश को चलाए.”
उन्होंने कहा, “इस कानून में प्रधानमंत्री, Chief Minister और मंत्री सभी को शामिल किया गया है, ये बहुत अच्छी बात है. देश को ऐसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए.”
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं. मैं उनसे और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि मेरे सवालों का जवाब दें. जो एसआईआर में नाम आया है, वह वेबसाइट और जिला स्तर पर उपलब्ध है. अगर आप 60 लाख में से 60 हजार लोगों को भी मैदान में खड़ा करके दिखा देते, तब कुछ साबित होता. आप एसआईआर के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का इरादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या को वोटर बनाना है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर आप यही करना चाहते हैं, तो साफ-साफ कहिए, भूलभुलैया ना बनाइए. देश के लोगों को भ्रमित मत करें.”
गिरिराज सिंह ने कहा, “लोग जानते हैं कि पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं. देश को वो प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसी उलटी-सीधी बातें करने वालों पर First Information Report लाजिमी है.”
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस अब शहरी नक्सल का दूसरा रूप बन चुकी है. इसके नेता राहुल गांधी हैं, तो अपने जैसे ही उम्मीदवार को चुनेंगे. अमित शाह ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे