New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भारतीय खेल जगत ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “माननीय Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप महान दूरदर्शिता के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करते रहें. आने वाला वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं.”
सुरेश रैना ने ‘एक्स’ पर लिखा, “माननीय Prime Minister Narendra Modi को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में, India ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. आपकी दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे, यही कामना है.”
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पीएम Narendra Modi को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति आपकी अथक ऊर्जा और प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिनमें मैं भी शामिल हूं.”
शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ जुड़े यादगार किस्सों को social media पर साझा किया है.
विश्वनाथन आनंद ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे लिए पीएम मोदी सिर्फ India के नेता ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं.”
Prime Minister Narendra Modi ने न सिर्फ अच्छे, बल्कि खराब दौर में भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया है. जब साल 2023 में भारतीय टीम विश्व कप का फाइनल मुकाबला गंवा बैठी थी, तो पीएम मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने मायूस खिलाड़ियों को हिम्मत दी थी.
वहीं, जब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी, तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी थी.
–
आरएसजी
You may also like
सुपौल में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली का मामला, मत्स्य विभाग ने ट्रक सहित जब्त किया, तीन गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मानगढ़ धाम पाठ विवाद पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, जहां मूर्ति में धड़कता है भगवान श्रीकृष्ण का दिल
वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का आयोजन, स्मृति ईरानी रहेंगी मुख्य अतिथि
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में हिंसक घटनाएं, वकीलों पर हमला और तलवारों का इस्तेमाल