New Delhi, 14 सितंबर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1985 बैच के आईएएस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमित खरे (सेवानिवृत्त) को उपPresident सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया है. अमित खरे Jharkhand कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह बिहार के कुख्यात चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में अपनी भूमिका के लिए भी विशेष रूप से जाने जाते हैं. Sunday को अमित खरे की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है.
गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन ने Friday 12 सितंबर को India के 15वें उपPresident के रूप में शपथ ली है. उपPresident होने के नाते सीपी राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति भी हैं. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उपPresident सीपी राधाकृष्णन के सचिव अमित खरे की नियुक्ति, सचिव स्तर के पद और वेतनमान पर अनुबंध के आधार पर तीन वर्षों के लिए होगी. नियुक्ति की गणना कार्यभार संभालने की तिथि से होगी. खरे 12 अक्टूबर 2021 से Prime Minister कार्यालय में Prime Minister के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे, जहां वे सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखते थे. उन्होंने केंद्र और राज्य Governmentों में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं.
वह केंद्र में शिक्षा मंत्रालय में रहे हैं. उन्होंने उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस दौरान उन्होंने यूनेस्को, शिक्षा नीति, पुस्तक प्रोत्साहन और कॉपीराइट जैसे विषयों को संभाला. वहीं, वह Jharkhand Government में भी रहे हैं. वह सचिव, एचआरडी, कुलपति, रांची विश्वविद्यालय, विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, वित्त–परियोजना विभाग के पद पर रह चुके हैं.
उन्होंने विभिन्न विभागों में रहते हुए प्री-बजट परामर्श, परफॉर्मेंस बजटिंग, जेंडर बजटिंग, सेक्टोरल बजटिंग, वित्तीय समावेशन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और विभिन्न केंद्रीय व राज्य योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे कई सुधार लागू किए. उन्होंने India Government में सचिव स्तर की भूमिकाएं निभाई हैं. वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रहे. इसके अलावा उन्होंने स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को संभाला. वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्माण और क्रियान्वयन में कोर टीम के सदस्य भी रहे. अमित खरे सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), Ahmedabad से पोस्ट ग्रेजुएशन (एमबीए) किया.
–
जीसीबी/एएस
You may also like
आज का मिथुन राशिफल: सितारे लाएंगे खुशखबरी या चुनौती?
धुर्वा और हटिया मार्ग पर बढ़ेगा ऑटो किराया, संघ की बैठक में निर्णय
ईरान को Su-57, अल्जीरिया को Su-35 फाइटर जेट... रूस की विमान बिक्री योजना 'लीक', इजरायल की उड़ेगी नींद
विटामिन ई: स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए एक शक्तिशाली उपाय
दिल्ली हो गई फुल? अब पास में ही बसने जा रहा है एक बिल्कुल नया 'शहर'! जानें पूरी डिटेल