चेन्नई, 1 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor और निर्देशक धनुष की नई फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ रिलीज हो गई है. वहीं, निर्माताओं ने फिल्म की पायरेटेड प्रतियों का प्रचार या शेयर करने वालों को कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस डॉन पिक्चर्स ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इडली कढ़ाई की कोई भी लीक या पायरेटेड सामग्री बिना किसी चेतावनी के तुरंत हटा दी जाएगी. पायरेटेड कॉपी का प्रचार या वितरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
इसके साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने दर्शकों से पायरेटेड सामग्री या स्पॉइलर की तुरंत रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया है.
उन्होंने लिखा, “सिनेमा को सुरक्षित करने में हमारी मदद करें. पायरेटेड सामग्री या स्पॉइलर की तुरंत रिपोर्ट करें, आपका समर्थन ही उद्योग बचाने में मदद कर सकता है. लिंक आदि की रिपोर्ट आप social media के जरिए हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.”
धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. धनुष ने आकाश भास्करन और डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में नित्या मेनन धनुष के अपोजिट दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म को धनुष ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष की नानी भी पहली बार एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान धनुष ने कहा था कि वे Actor नहीं, शेफ बनना चाहते थे. उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता क्यों मुझे शेफ की भूमिकाएं मिलती रहती हैं. मैं खाना बनाना चाहता था. मैं शेफ बनना चाहता था. शायद मेरी ऐसी इच्छा थी, इसलिए मुझे ऐसी फिल्में और भूमिकाएं मिल रही हैं.”
उन्होंने आगे कहा था, “‘जगमे थांधीराम’ में मैंने पराठे बनाए, ‘तिरुचित्रम्बालम’ में मैं एक डिलीवरी बॉय था. ‘रायन’ में मेरी एक फास्ट फूड की दुकान थी. इस फिल्म में मैं इडली बनाता हूं. जब मैं खुद स्क्रिप्ट लिखता हूं, तब भी मुझे शेफ का किरदार मिल जाता है, और जब दूसरे निर्देशक संपर्क करते हैं, तो वह भी मुझे ऐसे ही रोल ऑफर कर देते हैं. शायद यह मेरी अभिव्यक्ति और जुनून की वजह से होता है.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like
दशहरा से दीपावली तक लगभग जलविहीन रहेगी हर की पैड़ी, वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 18 दिन बंद रहेगी गंग नहर
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने त्योहारों के मद्देनजर अपने 3 अक्टूबर के भारत बंद को किया स्थगित
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं?` ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना
मुरैना में पिता ने 17 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका
सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि की सीमा: जानें क्या है नियम