New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran). यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) के लिए सितंबर 2025 का महीना ऐतिहासिक साबित हुआ. कंपनी ने बिक्री में शानदार उछाल दर्ज किया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान स्कूटर RayZR का रहा. इसने न केवल यामाहा की कुल बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचाया बल्कि FZ और R15 जैसी पॉपुलर बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया.
सितंबर में RayZR की तूफानी रफ्तार
कंपनी ने सितंबर 2025 में 73,307 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 66,705 यूनिट्स की तुलना में 9.90% की वार्षिक वृद्धि (YoY) है. वहीं, अगस्त 2025 की 60,413 यूनिट्स से यह 21.34% अधिक रही, जो दर्शाता है कि यामाहा की बिक्री लगातार तेज गति पकड़ रही है.
RayZR बना बिक्री का बादशाह
सितंबर में RayZR स्कूटर की 27,280 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 64.91% की जबरदस्त छलांग है. यह मॉडल यामाहा की कुल बिक्री में 37.21% का योगदान देता है, जिससे यह कंपनी का नंबर-1 प्रोडक्ट बन गया है.
FZ सीरीज ने रखा स्थिर प्रदर्शन
दूसरे स्थान पर रही FZ सीरीज, जिसकी 16,137 यूनिट्स बिकीं. इसमें 18.51% की वार्षिक वृद्धि दर्ज हुई, जो इसकी लगातार मजबूत पकड़ को दिखाती है.
MT-15 और R15 की मिली-जुली परफॉर्मेंस
MT-15 की सितंबर में 11,695 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, इसमें सालाना बिक्री में 4.81% की गिरावट रही, लेकिन महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर 10.20% की सुधार दर्ज हुई. वहीं, यामाहा की फ्लैगशिप R15 ने 9,329 यूनिट्स की बिक्री की. इसकी वार्षिक बिक्री में गिरावट दिखी, लेकिन मासिक वृद्धि 23.91% रही.
Aerox 155 और Fascino की स्थिति
प्रीमियम Aerox 155 स्कूटर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसकी बिक्री 2,901 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 35.43% अधिक है. वहीं, Fascino स्कूटर की बिक्री 5,955 यूनिट्स रही. हालांकि, सालाना गिरावट दर्ज हुई, लेकिन मासिक स्तर पर 22.81% की सुधार देखने को मिली.
Q3 2025 में भी बढ़त जारी
जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में यामाहा ने कुल 1,84,085 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.72% अधिक है. इस तिमाही में भी RayZR (64,372 यूनिट्स) और FZ सीरीज (41,570 यूनिट्स) ने बिक्री की कमान संभाली. हालांकि, Fascino की बिक्री में 50.25% की गिरावट दर्ज की गई, जो कंपनी के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
जल्द आ रही Yamaha XSR155 — नया धमाका तय
कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी में है. XSR155 को Indian सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं. यामाहा ने 11 नवंबर को एक इवेंट की घोषणा की है, जहां इसके लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. R15 प्लेटफॉर्म पर आधारित यह नियो-रेट्रो बाइक अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के दम पर 150cc-160cc सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है.
You may also like

टॉप 2 में होता... राहुल वैद्य ने बसीर अली के एविक्शन पर उठाया सवाल, गौहर खान भी नेहल के गेम पर बोलीं, तमतमाई जनता

गाजीपुर: रंगदारी मांग रहे थे प्राइमरी स्कूल के मास्टर साहब, व्यापारी ने कराई FIR, अब जेल की सलाखों के पीछे

सारे फोन कवर हो जाते हैं पीले, लेकिन Apple का कवर क्यों नहीं बदलता रंग? कौन सा जादू है इसमें

बिहार चुनाव : पालीगंज की जनता ने हर बार लिखी नई पटकथा, इस बार ऐसे बन रहे समीकरण

Special Intensive Revision: दूसरे फेज में किन 12 राज्यों में होगा SIR, यहां देखिए पूरी लिस्ट, इलेक्शन कमीशन के ऐलान में क्या-क्या खास




