Patna, 29 सितंबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर Monday को उनके निजी आरोपों को लेकर जमकर आलोचना की. उन्होंने प्रशांत किशोर के आरोपों को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया.
उन्होंने कहा कि प्रशांत ने उनके पिता, ससुर और सास पर व्यक्तिगत हमले किए, जो बेबुनियाद हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आम है. प्रशांत किशोर ने मेरे परिवार और ट्रस्ट पर झूठे आरोप लगाए हैं. मेरी सास का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. ट्रस्ट पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम करता है और सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का मकसद केवल मीडिया में बने रहना है.
शांभवी ने कहा कि उनके परिवार और ट्रस्ट ने पहले भी इन आरोपों का जवाब दिया है, लेकिन बार-बार निराधार दावे किए जा रहे हैं. चुनाव नजदीक है, ऐसे में आरोप लगाना आसान हो जाता है, लेकिन इनका कोई आधार नहीं है. शांभवी ने कहा कि ट्रस्ट अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा और सभी कार्य आचार्य किशोर कुणाल के सिद्धांतों के आधार पर होते हैं.
उन्होंने प्रशांत किशोर पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत हमलों से कुछ हासिल नहीं होगा.
एशिया कप के फाइनल में India की Pakistan पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत पर Prime Minister Narendra Modi ने social media पर पोस्ट कर इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा. उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर. नतीजा वही-India जीता. हमारे क्रिकेटरों को बधाई.
इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिस ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, वह India की आत्मा पर हुए हमले का जवाब था. इससे दुनिया को संदेश मिला कि India अब चुप नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि अगर India के स्वाभिमान पर कोई वार होगा तो करारा जवाब मिलेगा. शांभवी ने कहा कि India की एकता और ऑपरेशन सिंदूर का संदेश हर क्षेत्र में फैल रहा है—चाहे खेल हो, सामाजिक कार्य हो, राजनीति हो या बिजनेस. स्वदेशी का संदेश हम लोगों के बीच में लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि India विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
अपनों की अनदेखी, गैर और विदेशी माता-पिता ने संवारा अनाथों का भविष्य, बेटों से ज्यादा गोद ली गई बेटियां देखे आंकड़े
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की भाषा: क्या हैं इसके अनसुलझे रहस्य?
जुबीन गर्ग की अचानक मौत: एसआईटी ने शुरू की गहन जांच, क्या है सच्चाई?
महिला विश्व कप 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रेणुका सिंह के बगैर उतरा भारत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?