Mumbai , 22 अक्टूबर . Mumbai क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए 60 वर्षीय अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है.
यह शख्स खुद को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का वैज्ञानिक बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था. पूछताछ में सामने आया कि अख्तर पिछले 20 साल से ‘अलेक्जेंडर पामर’ के नाम से जीवन बिता रहा था और उसके पास तीन नकली पासपोर्ट, फर्जी डिग्रियां और संवेदनशील दस्तावेज थे.
Police ने वर्सोवा स्थित अख्तर के घर पर छापा मारा, जहां 14 संवेदनशील नक्शे और दस्तावेज बरामद हुए, जो कथित तौर पर परमाणु बम डिजाइन से जुड़े थे. इसके अलावा, एक नकली बीएआरसी पहचान पत्र भी मिला, जिसमें अख्तर की तस्वीर थी, लेकिन नाम ‘अली रजा हुसैनी’ लिखा था. यह कार्ड असली आईडी से इतना मिलता-जुलता था कि इसे पहचानना मुश्किल हो गया.
अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या अख्तर ने इस कार्ड का इस्तेमाल बीएआरसी के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश या संवेदनशील तस्वीरें लेने के लिए किया था. छापेमारी में नकली पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव भी जब्त किए गए. इन डिजिटल उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि और सबूत जुटाए जा सकें.
Police को शक है कि अख्तर ने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल विभिन्न ठिकानों पर धोखाधड़ी के लिए किया होगा. साथ ही, उसके पास न्यूक्लियर प्लांट के ब्लूप्रिंट भी मिले, जिनकी जांच जारी है.
Police के मुताबिक, अख्तर ने नाम और पहचान बार-बार बदली, जिससे उसकी गतिविधियों पर शक हुआ. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण गंभीर माना जा रहा है. जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अख्तर ने संवेदनशील जानकारियां कहां से हासिल कीं और उसका मकसद क्या था.
इस मामले पर स्थानीय निवासियों ने बताया, “हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि हमारे पड़ोस में ऐसा शख्स रह रहा था.”
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
NZ vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, कीवी टीम में हुआ बड़ा बदलाव
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा` करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
IAS Syed Ali Murtaza Rizvi: शराब होलोग्राम टेंडर पर आईएएस-मंत्री में छिड़ी जंग, वरिष्ठ अधिकारी ने लिया VRS, तेलंगाना में सियासी पारा हाई
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने` बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
किरायेदारों के अधिकार: जानें क्या हैं आपके हक