Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दावा किया है कि बिहार की जनता डबल इंजन Government के साथ है और इस बार हम साल 2010 से भी ज्यादा बहुमत से आएंगे और Government बनाएंगे.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जदयू उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि Chief Minister नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार अभियान भी Thursday से शुरू होगा, जो समस्तीपुर और संभवतः दरभंगा से प्रारंभ होगा.
उन्होंने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पूरा एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है. हमारा उद्देश्य बिहार में एनडीए की Government बनाना है. बिहार की जनता डबल इंजन Government के फायदे देख रही है और अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती.
उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि अगर कोई भ्रम या कन्फ्यूजन है, तो उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.
नीतीश कुमार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू और Government में कोई भी निर्णय नीतीश कुमार की सहमति और सलाह-मशविरे के बाद ही लिया जाता है. वे लोकतांत्रिक नेता हैं, जो सभी से चर्चा और फीडबैक लेने के बाद अंतिम फैसला लेते हैं, लेकिन अंतिम मुहर वही लगाते हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष दहशत में है क्योंकि उन्हें चुनाव परिणाम का अंदाजा है. महिलाओं और युवाओं का मूड नीतीश कुमार के साथ है. एनडीए को इस बार 2010 से भी बड़ा बहुमत मिलेगा.
नीतीश कुमार के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने, सिक्स-लेन हाइवे और बड़े विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार नाराज हैं. इस पर जदयू सांसद ने कहा कि कुछ लोग एजेंडा आधारित नैरेटिव चलाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पत्रकारों और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि केवल आधिकारिक स्रोतों की जानकारी पर भरोसा करें.
जदयू सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार के विकास की रफ्तार को बनाए रखना एनडीए का प्रमुख लक्ष्य है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया
धनतेरस 2025: जानें इस पर्व का महत्व और भगवान धन्वंतरि की पूजा का रहस्य
अरे हीरो... शुभमन गिल ने आकर कंधे पर रखा हाथ, रोहित शर्मा ने नए कप्तान को गले लगा लिया