Mumbai , 19 सितंबर . India और कुवैत के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में Friday को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और कुवैत स्थित गल्फ कंसल्ट के प्रतिनिधिमंडल के बीच Mumbai में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और वित्तीय संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.
गल्फ कंसल्ट के डायरेक्टर और सीएफओ कैसर शाकिर ने इस एमओयू को गर्व का क्षण बताया. कैसर शाकिर ने से बातचीत में कहा, “हम इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल कुवैत का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम India और कुवैत के बीच व्यापार, संस्कृति और वित्तीय संबंधों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. इस संदर्भ में, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह एमओयू दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार को मजबूत करेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों संगठन, चैंबर ऑफ कॉमर्स और कुवैत आईबीपीसी, का एक ही मिशन है. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना, संस्कृति का प्रचार करना तथा व्यवसायिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना. यह एमओयू हमें विचारों का आदान-प्रदान करने, आईसीसी के प्रतिनिधिमंडलों और भारतीय कंपनियों को कुवैत आमंत्रित करने में मदद करेगा.”
शाकिर ने भारत-कुवैत संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “कुवैत में भारतीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है. कुवैत ने हमेशा भारतीय प्रतिभा का स्वागत किया है.”
इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल कुवैत (आईबीपीसी) की स्थापना 2001 में India के कुवैत राजदूत के संरक्षण में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य कुवैत और India के बीच व्यापार, निवेश तथा व्यवसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है.
यह एक गैर-लाभकारी, गैर-व्यावसायिक और स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हैं. आईबीपीसी ने पिछले कई सालों में India की प्रमुख चैंबर्स जैसे फिक्की और सीआईआई तथा कुवैत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच संस्थागत संबंध स्थापित किए हैं. इसके अलावा, संगठन ने विभिन्न भारतीय कंपनियों और कुवैती व्यवसायियों तथा कंपनियों के बीच सीधे संपर्क बनाए हैं.
–
एफएम/
You may also like
झागदार आ रहा है पेशाब` तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
कलियुग की आखिरी रात क्या` होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब` खुलासा कुत्तों से बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
अलग-अलग जेल में थे बंद` फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
“घर पर आटा ही नहीं` है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे