New Delhi, 26 अक्टूबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार एशिया दौरे पर निकले हैं. इस दौरान ट्रंप चीनी President शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. टैरिफ विवाद के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है. शी-ट्रंप की मुलाकात को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान भी सामने आया है.
रुबियो ने मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि चिंता क्यों होनी चाहिए. ताइवान में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें लेकर वह चिंतित हैं, और उनकी स्थिति को देखते हुए यह सही भी है, लेकिन President की बातचीत मुख्यतः हमारे देशों के आकार और महत्व के कारण अमेरिका और चीन के बीच कूटनीतिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े रहने की आवश्यकता के अलावा, व्यापार के मोर्चे पर भी रही है.”
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको कोई ऐसा व्यापार समझौता देखने को मिलेगा, जहां लोगों को इस बात की चिंता हो कि हमें कोई ऐसा व्यापार समझौता मिलेगा या जहां ताइवान से अलग होने के बदले में हमें व्यापार को लेकर अनुकूल व्यवहार मिलेगा. ऐसा कोई नहीं सोच रहा है.
बीते कुछ समय में देखा गया है कि Pakistan और अमेरिका के बीच संबंध सुधर रहे हैं. इससे India और अमेरिका पर पड़ने वाले प्रभाव और India और Pakistan के संबंध को लेकर उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि वे स्पष्ट कारणों से चिंतित हैं क्योंकि Pakistan और India के बीच ऐतिहासिक रूप से तनाव रहा है, लेकिन, मुझे लगता है कि उन्हें यह समझना होगा कि हमें कई अलग-अलग देशों के साथ संबंध रखने होंगे.”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हम Pakistan के साथ अपने रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने का एक अवसर देखते हैं. यह हमारा काम है कि हम यह पता लगाने की कोशिश करें कि हम कितने देशों को ढूंढ सकते हैं जिनके साथ हम साझा हितों पर काम कर सकते हैं. इसलिए, जब कूटनीति और उस तरह की चीजों की बात आती है तो भारतीय बहुत परिपक्व हैं.”
उन्होंने कहा कि India के कुछ ऐसे देशों के साथ संबंध हैं जिनके साथ हमारे संबंध नहीं हैं. इसलिए, यह एक परिपक्व, व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि हम Pakistan के साथ जो कुछ भी कर रहे हैं वह India के साथ हमारे संबंधों या दोस्ती की कीमत पर है, जो गहरे, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण हैं.
–
केके/डीकेपी
You may also like

Suicide Due To AI Generated Photo-Video: एआई से फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश, फरीदाबाद के छात्र ने कर ली आत्महत्या

पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना, लगी` ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है

Bigg Boss 19: बिग बॉस अशनूर और अभिषेक से नाराज, 'ये' नियम तोड़ने पर दी घर से बेघर होने की सज़ा

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध 2' अगले साल 6 फरवरी को होगी रिलीज

भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है छठ महापर्व : रेखा गुप्ता




